News

Puducherry CM Rangasamy took this decision Shop names should be written in Tamil language know why


Puducherry CM On Tamil Language: तमिल भाषा को लेकर मचे घमासान के बीच पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने मंगलवार (18 मार्च, 2025) को कहा कि सरकार सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को परिपत्र जारी कर उन्हें अपना नाम तमिल में प्रदर्शित करने का निर्देश देगी.

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान निर्दलीय सदस्य जी नेहरू उर्फ ​​कुप्पुसामी के सवाल पर रंगासामी ने कहा, ‘‘परिपत्र के माध्यम से सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दुकान मालिक साइनबोर्ड पर अपने प्रतिष्ठान का नाम का तमिल में प्रदर्शित करें.’’

‘तमिल भाषा के सम्मान के लिए हो रहा ऐसा’

कुप्पुसामी ने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए और सरकार से तमिल भाषा के सम्मान के लिए सख्त निर्देश वाले परिपत्र जारी करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि सरकारी विभागों के सभी कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्र तमिल में भी लिखा होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘तमिल भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान के कारण ऐसा किया जा रहा है.’’

बता दें कि पुडुचेरी का यह कदम कर्नाटक सरकार के उस आदेश के कुछ महीने बाद आया है जिसमें कहा गया था कि सभी वाणिज्यिक साइनबोर्डों में से कम से कम 60% कन्नड़ में होने चाहिए. इसके अलावा, तमिलनाडु में तीन भाषा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. 

24 किलोमीटर एरिया में बिछेंगी चट्टानें

इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान लोक निर्माण और मत्स्य पालन मंत्री के लक्ष्मीनारायणन ने सदन को बताया कि सरकार तटीय क्षेत्र के कटाव को रोकने के उपायों के तहत पुडुचेरी तटरेखा के पूरे 24 किलोमीटर क्षेत्र में चट्टानें बिछाएगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी और इसके कार्यान्वयन के लिए केंद्र से धनराशि मिलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: ‘भाषा को नफरत फैलाने का माध्यम नहीं बनाना चाहिए’, हिंदी विवाद के बीच बोले नायडू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *