Pt Pradeep Mishra asked Hindus to have four children ANN
Pradeep Mishra In Chhattisgarh: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कथा प्रारंभ से पहले मीडिया के माध्यम से देश भर के हिन्दुओं से अपील करते हुए कहा कि वह चार बच्चे पैदा करें, दो बच्चे स्वयं की देखभाल के लिए रखें, जबकि दो बच्चे राष्ट्र को समर्पित करें.
बता दें छत्तीसगढ़ के दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन हो रहा है. कथा आयोजन से पूर्व पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए देश भर के हिन्दुओं से अपील की है.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपील करते हुए कहा कि चार बच्चे पैदा करो, दो बच्चे खुद के लिए रखें, एक सनातन धर्म की ऊर्जा बढ़ाने के लिए रखिए, एक राष्ट्र के लिए बार्डर लड़ने के लिए सैनिक के रूप में भेजिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी में जब एक ही बच्चा होगा तो वह माता पिता को पूछेगा कि राष्ट्र की सेवा करेगा.
भेदभाव खत्म करना होगा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंतातरण को लेकर कहा कि हमारी, आप सबकी, संपूर्ण हिन्दू समाज के कर्णधारों की गलतियों के कारण लोग दूसरे धर्म में जा रहे हैं. धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए हमें अपने आपको को सुधारना होगा. हमें भेदभाव रोकने के लिए उपेक्षा करना बंद करना होगा, उन्हें पर्याप्त सम्मान देना होगा. ऊंच नीच का भेद खत्म करना होगा तो स्वत: ही मंतातरण थम जाएगा.
किसानों से की अपील
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश के अन्नदाता किसानों से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है. अपनी जमीन को छोड़कर बाहर ना जाए. अपनी धरती पर रहकर ही खेतों को उपजाऊ बनाएं. सरकार कोई भी हो. पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने योजना बनाएं. युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है. युवा दिग्भ्रमित ना हों. नौकरी ना मिले तो स्वावलंबी बने, छोटा मोटा व्यवसय करें. अपने आपको कमतर ना समझें.
ये भी पढ़ें: बस्तर में नहीं थम रहा पलायन, रोजगार की तलाश में छत्तीसगढ़ छोड़ने को मजबूर ग्रामीण, सैंकड़ों घरों पर लगा ताला