Property Dealer Vishal Yadav Murder Case Accused Arrested After Encounter In Ayodhya ANN
Encounter in Ayodhya: अयोध्या पुलिस की मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. मुठभेड़ गद्दोपुर में नहर पुल के पास हुई. 26 फरवरी को कैंट कोतवाली में रियल एस्टेट कारोबारी पर गोलियों की बरसात हुई थी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया था. घटना में रियल एस्टेट कारोबारी विशाल यादव की मौत हो गई थी. विशाल यादव पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के टोनिया मधुबंशपुर का रहने वाला था. देर रात शादी से लौटते समय विशाल यादव को गोलियों से भून दिया गया. सनसनीखेज हत्याकांड के बाद परिजनों और लोगों ने प्रदर्शन किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए प्रदर्शन से पुलिस दबाव में थी.
मुठभेड़ के दौरान पुलिस को मिली सफलता
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. विशाल यादव हत्याकांड में अभियुक्त बनाए गए दो लोगों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया था. सोमवार को सूचना मिली थी कि विशाल यादव हत्याकांड का एक अभियुक्त रितेश यादव गद्दोपुर पुल से गुजरने वाला है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के जाल बिछाया. गद्दोपुर पुल के पास पहुंचने पर पुलिस ने रितेश यादव को रुकने का इशारा किया. रितेश यादव ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस की टीम ने भी मोर्चा संभाला.
हत्याकांड का एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से रितेश यादव घायल हो गया. पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को दबोच लिया. घटनास्थल से पुलिस को 32 बोर का तमंचा और गोलियां मिली हैं. एसएसपी राजकरण नैय्यर ने कहा है कि एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है. हत्याकांड का दूसरा इनामी भी जल्द पुलिस की पकड़ में होगा. उन्होंने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं. आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान भी चल रहा था. सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान घटना में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. अभियुक्त को पैर में गोली लगी है. पुलिस इलाज के लिए आरोपी को जिला चिकित्सालय ले गई है. दूसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है.
UP News: बस्ती में बदहाली के आंसू बहा रहा मत्स्य हाट, 13 साल पहले 9 लाख की लागत से हुआ था निर्माण