Fashion

Priyanka Kakkar reaction ED FIR against Arvind Kejriwal said  politically motivated Delhi people  | Delhi: सीएम केजरीवाल के खिलाफ ईडी की FIR पर प्रियंका कक्कड़ बोलीं


Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पांचवीं बार भी समन का पालन न किए जाने पर ईडी ने कोर्ट के सामने ये मामला रखा. ईडी ने अदालत से कहा है कि सीएम समन का पालन नहीं कर रहे हैं. इस मामले में ईडी ने एफआईआर भी दर्ज कराई है. जांच एजेंसी के इस फैसले पर आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है, “पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। दिल्ली के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि शराब घोटाला नाम की कोई चीज नहीं है. यह यही कारण है कि ईडी या जांच एजेंसियों द्वारा हमारे किसी भी नेता से एक पैसा भी वसूल नहीं किया गया है। यह मामला फिलहाल अदालत में लंबित है. हम अदालत में जवाब दाखिल करेंगे और अदालत जो भी निर्देश देगी उसका पालन करेंगे.”

प्रियंका कक्कड़ का कहना है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में दो साल से जांच जारी है. इसमें एक रुपये भी ईडी बरामद नहीं कर पाई है. ईडी की जांच अभी जारी है. हमारी पार्टी का भरोसा कोर्ट में है. हम आदेशों का पालन करेंगे. 

 

ईडी ने खटखटाया अदालत का दरवाजा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा बार-बार ईडी की ओर से समन भेजने के बाद भी पेश न होने पर एजेंसी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ईडी ने पीएमएलए कोर्ट को बताया कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं. वह एक जनसेवक हैं. कोर्ट अब इस मामले में 7 फरवरी को सुनवाई करेगा.

174 के तहत केस दर्ज

दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत ईडी ने शिकायत दर्ज कराई है. ईडी ने एफआईआर में साफ तौर पर उल्लेख किया है कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत पेश होने के कारण फिर से शिकायत दर्ज कराई जा रही है. 

समन गैर कानूनी

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में नवंबर 2023 से लेकर अब तक पांच बार समन भेजा जा चुका है. उन्हें आखिरी बार 31 जनवरी को समन भेजकर उनसे 2 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था, लेकिन सीएम इस बार भी बातचीत में शामिल होने के नहीं पहुंचे. पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा गया था. फिर 21 दिसंबर को समन किया गया. तीन जनवरी को तीसरा और 13 जनवरी को चौथा समन भेजा गया था. हर समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताकर केजरीवाल ईडी की पूछताछ में अभी तक शामिल नहीं हुए. 

Delhi Mohalla Clinic: एसीबी का खुलासा, पिछले साल दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लिनिक में 65 हजार फर्जी मरीजों की हुई जांच





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *