Priyanka Gandhi votes with family in Delhi Assembly Election encourages Voters to strengthen Democracy through participation | Delhi Assembly Election 2025: प्रियंका गांधी ने परिवार के साथ डाला वोट, दिया खास मैसेज, बोलीं
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) के जरिए दिल्लीवासियों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदान के बाद “X” पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा “संविधान ने आपको जो शक्ति दी है आज उसका इस्तेमाल करने और अगले पांच साल के लिए अपना भविष्य निर्धारित करने का दिन है.” प्रियंका ने अपने परिवार के साथ मतदान किया और इस अवसर पर सभी से अपने अधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल करने की प्रेरणा दी.
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में ये भी कहा कि एक वोट न केवल व्यक्तिगत रूप से एक नागरिक को ताकतवर बनाता है बल्कि ये पूरे समाज और दिल्ली को मजबूत करता है. उन्होंने इस अवसर पर अपने परिवार के साथ वोट डालने का अनुभव शेयर करते हुए ये संदेश दिया कि मतदान सभी के लिए अहम है. उनका मानना है कि सोच-समझ कर वोट डालना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है.
लोकतंत्र को मजबूत करने का एक अहम अवसर
प्रियंका का ये संदेश लोकतंत्र के महत्व को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा कि मतदान एक जिम्मेदारी है जो हर नागरिक को निभानी चाहिए. उन्होंने ये स्पष्ट किया कि चुनावों में भाग लेकर हम अपने भविष्य का निर्माण करते हैं और सही नेताओं का चयन कर लोकतंत्र को मजबूत करते हैं. उनका ये संदेश दिल्लीवासियों को मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करता है.
प्रियंका गांधी की अपील से चुनावी जागरूकता बढ़ी
माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी की अपील ने दिल्लीवासियों में चुनावी जागरूकता बढ़ाई है. उनके परिवार के साथ मतदान करने का उदाहरण और वोट डालने के महत्व पर जोर देने से लोगों में उत्साह और जिम्मेदारी की भावना पैदा हुई है.