News

Priyanka Gandhi in Kerala Vidhan Sabha Election meeting in Delhi Congress Office with Rahul Gandhi mallikarjun Kharge Shashi Tharoor 


Priyanka Gandhi meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में जोरदार प्रदर्शन देने के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अब कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. बात हो रही है असम और केरल विधानसभा चुनाव की. 

भले ही असम और केरल राज्य में चुनाव अगले साल होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. केरल विधानसभा चुनाव के लिए तो दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में आलाकमान ने बैठक भी आयोजित की, जहां पार्टी और केरल कांग्रेस के कई सीनियर नेता मौजूद थे. बैठक को केरल कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर भी की.

‘एकजुटता की तस्वीर पेश करने की भी कोशिश’

केरल में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है. केरल और असम में अगले साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं तो वहीं केरल में इस साल निकाय चुनाव भी होने वाले हैं. बैठक में कांग्रेस ने एकजुटता की तस्वीर पेश करने की भी कोशिश की. केरल कांग्रेस की ये बैठक इस लिहाज से भी अहम थी कि इन दिनों पार्टी के सांसद शशि थरूर के नाराज होने की अटकलें हैं. खास बात ये भी थी कि बैठक की तस्वीरों में वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी नजर आ रही थीं. इस बैठक में राहुल गांधी ने खास बात ये कही कि केरल के साथ उनका भावनात्मक रिश्ता है. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को कुछ ऐसा नहीं बोलना चाहिए, जिससे राज्य के लोगों का अपमान हो. राहुल गांधी ने अनुशासन पर भी जोर दिया. 

शशि थरूर ने पार्टी छोड़ने के दावों को बताया गलत

केरल की राजनीति में इन दिनों खूब उठापटक देखने को मिल रही हैं. हालांकि, सांसद शशि थरूर के राजनीति में विकल्प तलाशने की अटकलों को गलत बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ मीडिया हाउस पर बेबुनियाद और गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था. उन्होंने कहा था, “मेरा बयान साधारण था. मैंने कहा कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में समय बिताने के कई विकल्प हैं, मगर उससे एक ऐसी अंग्रेजी हेडलाइन बनाई गई, जिससे यह दिखाया गया कि मैं अन्य राजनीतिक विकल्पों की तलाश कर रहा हूं.”

यह भी पढ़ें- ‘खून से लिखवा लो, अगले CM होंगे…’, तारीख के साथ कांग्रेस के दो नेताओं की बड़ी भविष्यवाणी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *