News

Prime Minister Modi targets congress says people of Telangana are fed up with the government


PM Modi On Congress: तेलंगाना से भाजपा के सभी 18 निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने बुधवार (27 नवंबर)  को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि तेलंगाना भाजपा के विधायकों और सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने कांग्रेस और बीआरएस पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा उनके की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा “तेलंगाना भाजपा के विधायकों और सांसदों के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. राज्य में हमारी पार्टी की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है. तेलंगाना के लोग पहले से ही कांग्रेस से तंग आ चुके हैं और उन्हें बीआरएस के कुशासन की बहुत बुरी यादें हैं. वे बड़ी उम्मीद के साथ भाजपा की ओर देख रहे हैं. भाजपा, कांग्रेस और बीआरएस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आवाज उठाती रहेगी. हमारे कार्यकर्ता हमारे विकास एजेंडे पर विस्तार से चर्चा करते रहेंगे”.

 

तेलंगाना में पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत करने पर चर्चा
तेलंगाना भाजपा के 8 लोकसभा सांसद, 8 विधायक, एक राज्यसभा सदस्य, एक एमएलसी और कई भाजपा प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों, तेलंगाना में भविष्य के अवसरों पर चर्चा की. साथ ही पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत करने और राज्य के लोगों तक अपनी नीतियों को पहुंचाने पर जोर दिया. पीएम से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, बंडी संजय कुमार, वरिष्ठ नेता के लक्ष्मण सहित कई सांसद और विधायक भी शामिल थे.

64 सीट जीतकर सरकार बनाई थी कांग्रेस
बता दें कि पिछले साल 2023 में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में राज्य की 119 सीटों में से कांग्रेस ने 64 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि सत्तारूढ़ BRS 39 सीट पर ही  सिमट कर रह गई थी. जबकि तेलंगाना में BJP  ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 सीट हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: ‘हम सरकार के खिलाफ नहीं’, गिरफ्तारी पर बोले चिन्मय दास; कोर्ट ने खारिज की बेल, समर्थकों पर लाठीचार्ज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *