President Droupadi Murmu honored three Gorakhpur officers before Republic Day 2025 ann
Gorakhpur News Today: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के स्टाफ ऑफिसर सौरभ सिंह समेत दो अन्य अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा.
गोरखपुर के तीन अधिकारीयों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्यकुशलता का परिचय देते हुए विभाग की ऊंची परंपराओं का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने के फलस्वरूप उनकी सेवाओं को मान्यता प्रदान करते हुए सराहनीय सेवा पदक और प्रशस्ती पत्र दिया जायेगा. जिसकी घोषणा शनिवार (25 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई.
इन अधिकारियों को मिला सम्मान
सहायक उपनियंत्रक नीरज श्रीवास्तव, डिविजनल वार्डेन नैय्यर आलम, स्टाफ ऑफिसर सौरभ सिंह को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया इन सभी के द्वारा नागरिक सुरक्षा के माध्यम से समाज के मध्य किए जा रहे सराहनीय कार्यों के दृष्टिगत जिलाधिकारी, नियंत्रक कृष्णा करुणेश ने भारत सरकार को पदक के लिए नाम भेजा था.
उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के सानिध्य में अब तक पांच पदक गोरखपुर को प्राप्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है. केंद्र सरकार की तरफ से तीनों अधिकारियों को पदक दिए जाने के ऐलान के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया.
बधाई देने वालों का लगा तांता
पदक के लिए नाम घोषित होने पर तीनों पदाधिकारियों को जिलाधिकारी, नियंत्रक कृष्णा करुणेश, अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी, डिप्टी चीफ वार्डेन डॉ शरद श्रीवास्तव, डिवीजनल वार्डेन कोतवाली विकास जालान, डिवीजनल वार्डेन गोरखनाथ राजेश चन्द्र चौधरी, डिवीजनल वार्डेन सिविल लाइन्स अखिलेश ओझा सहित अन्य ने बधाई दी.
ये भी पढ़ें: VHP के मंच से सीएम योगी बोले- ‘सनातन का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश’