President Droupadi Murmu And PM Modi Wished Raksha Bandhan Celebration Across Country | Raksha Bandhan Celebration: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, कहा
Raksha Bandhan Celebrations: देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नागरिकों को इस पवित्र त्योहार की बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और देश में काफी उत्साह के साथ यह त्योहार मनाया जाता है.’
राष्ट्रपति भवन के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है,’सभी देशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें.’
सभी देशवासियों को रक्षा बंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 30, 2023
‘पीएम मोदी ने भी दी शुभकामनाएं’
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस त्योहार पर ट्वीट करके देश वासियों को बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,’ मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.’
मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2023
भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहन, भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उसके सुखी जीवन की कामना करती हैं. वहीं भाई, बहन की रक्षा का वचन देता है.