President Biden Said About The 4-year-old American Girl Released By Hamas – वो एक भयानक आघात…, हमास द्वारा रिहा की गई 4 वर्षीय अमेरिकी बच्ची को लेकर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा
नई दिल्ली:
इजरायल (Israel) और हमास के बीच युद्धविराम जारी है. इजरायली सेना ने कहा कि कुछ इजरायली बंधकों और तीन विदेशी नागरिकों को रविवार को गाजा पट्टी में रेड क्रॉस को सौंपा गया है. हमास की तरफ से रिहा किए गए लोगों में एक अमेरिकी बच्ची भी शामिल है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो बाइडन ने कहा है कि बच्ची अभी इजरायल में है और वो सुरक्षित है. साथ ही उन्होंने कहा कि और अधिक बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम को आगे बढ़ाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बच्ची की रिहाई के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि चार वर्षीय अबीगैल एक भयानक आघात से गुजर रही है, उसके माता-पिता की हमास आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी जब 7 अक्टूबर को इज़राइल पर हमला किया गया था.
बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में इजरायली सैनिकों से मुलाकात की
बताते चलें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने रविवार को गाजा पट्टी के अंदर सुरक्षाबलों से मुलाकात की. इजरायली प्रधानमंत्री को कमांडरों और सैनिकों ने सुरक्षा बीफिंग भी दी. इस दौरान नेतन्याहू ने एक सुरंग का भी दौरा किया. नेतन्याहू ने कहा कि हमें कोई नहीं रोकेगा और हम आश्वस्त हैं कि हमारे पास युद्ध के लिए अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सैनिक, ताकत, इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है, और यही हम करेंगे.
नेतन्याहू ने कहा, “हम यहां अपने वीर सैनिकों के साथ गाजा पट्टी में हैं. हम अपने बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और अंत में हम उन सभी को वापस लाएंगे. इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं: हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लौटाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के लिए खतरा नहीं बने.”
ये भी पढ़ें-
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)