Fashion

preparations for a big upheaval in Rajasthan bjp After meeting of state working committee ann


Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी में अब संगठनात्मक बदलाव की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि, अभी 10 जुलाई को बजट और 13 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बड़े निर्णय देखने को मिलेंगे. इसके लिए विधिवत संगठन में तैयारी चल रही है. 13 जुलाई को प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. जिसके लिए प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने वृहद प्रदेश कार्यसमिति की तैयारियों को लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी है.

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सीतापुरा के जयपुर एग्जिबिश्न एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होगी. इस बैठक में मिले फीडबैक से ही आगे की रणनीति तैयार होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती है कि इसके बाद उपचुनाव में पार्टी को जाना है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला जाएगा. हालांकि, अभी अगस्त के पहले सप्ताह तक कुछ इसपर अपडेट आएगी.

किसे मिलेगी एंट्री और क्या है तैयारी?
वृहद कार्यसमिति बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश स्तरीय नेता, बीजेपी विधायक, मंत्रियों के साथ जिला स्तर के पदाधिकारी और मंडल स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. प्रदेश कार्य समिति की व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं. उन सभी समितियों के कार्यों का बंटवारा किया गया और कार्य निर्धारित किया जा चुका है. प्रदेश कार्य समिति की बैठक में आगंतुकों के प्रोटोकॉल, पंजीकरण से लेकर हर व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए सभी की पृथक-पृथक जिम्मेदारी तय की गई है. प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अतिथियों के प्रोटोकॉल, रजिस्ट्रेशन से लेकर हर व्यवस्था सुचारू हो, इसके लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई है.

दिया कुमारी 10 जुलाई को पेश करेगी बजट
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी 10 जुलाई को बजट पेश करेगीं. जिसमें कि महिला, युवा और वरिष्ठ नागरिकों पर पूरा फोकस रहेगा. वहीं, बजट के बाद यह बैठक होने जा रही है. जिसके बाद उपचुनाव होने हैं. बजट की बेहतर बातें सभी तक पहुंचाने की तैयारी है. जिसे लेकर सभी प्रदेश के कार्यकर्ता और नेताओं को तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! अब यात्रियों को चलती ट्रेन में मिलेगी मेडिकल सुविधा, TTE के पास होगी इन बीमारियों की दवा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *