Fashion

PRD jawan son murdered in Mahoba police registered case and start investigation ann


Mahoba Murder News: महोबा में 100 रुपये के मामूली विवाद ने उस समय खौफनाक मोड़ ले लिया, जब चार दबंगों ने पीआरडी जवान के 22 वर्षीय बेटे की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को लाठी डंडों से पीट डाला और सशस्त्र दबंग मौके से फरार हो गए. परिजन जब युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन कर दिया है.

दरअसल मामला महोबा शहर कोतवाली के पचपहरा गांव का है. जहां 100 रुपये के मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया. बताया जाता है कि करीब डेढ़ माह पूर्व पीआरडी जवान लाल सिंह के बड़े पुत्र रूपेश यादव का जुआ में 100 रुपए के लेनदेन को लेकर गांव में ही रहने वाले दो सगे भाई पवन अहिवार और अमित अहिरवार सहित राहुल और आदेश अहिरवार से विवाद हो गया था. इस विवाद में रुपेश के साथ मारपीट भी की गई थी. नगर गांवदारी के चलते मामला आपसी सुलह समझौता से शांत हो गया था. मगर यहीं मामूली विवाद रंजिशन वारदात का कारण बन गई.

मृतक ने बताया आंखो देखा हाल
लाल सिंह बताता है कि वह अपनी ड्यूटी से आकर घर पर ही था तभी रात्रि 8 बजे दरवाजे पर उक्त चारों दबंग गाली गलौज कर मेरे बड़े पुत्र रूपेश को ललकारने लगे. शोर सुनकर मझला पुत्र निलेश दरवाजे पर पहुंचा तो सभी हमलावर हो गए. सभी लाठी, कुल्हाड़ी और चाकू लेकर उस पर टूट पड़े. चीख पर सुन पिता लाल सिंह बचाने दौड़ा तो उसे भी लाठी डंडों से पीट डाला. दबंगों ने पिता के सामने ही नीलेश की चाकू से गोद-गोद कर  हत्या कर दी. पिता बताता है कि सभी उसके बड़े पुत्र रूपेश को मारने आए थे जिसे न पाकर मझले पुत्र को ही मौत के घाट उतार दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए.

मृतक का बड़ा भाई रूपेश बताता है कि डेढ़ माह पूर्व गांव में जुआ चल रहा था जिसमें 100 रुपए को लेकर विवाद हुआ था. रुपेश आगे कुछ बोल पाता परिजनों ने कैमरे के सामने उसे बोलने से रोक दिया. जब वह लगातार बोलता रहा तो परिजन कैमरे के सामने आ गए. लेकिन स्पष्ट होता है कि महज 100 रुपए के पीछे हुए विवाद में यह हत्या की गई है. ग्रामीण भी दबी जुबान बताते है कि जुआ में 100 रुपए को लेकर पूर्व में बड़े भाई रूपेश से विवाद हुआ था इसी रंजिश में आज छोटे भाई नीलेश को युवकों ने मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस मामले को लेकर एसपी पलाश बंसल ने बताया कि युवक की हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें पूर्व में कोई विवाद भी बताया जा रहा है. इस वारदात को घटित करने वाले चार युवकों के नाम समाने आए है. पुलिस ने दो सगे भाईयों सहित चार नामजद हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम, एसओजी सहित पांच टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम योगी पर अजय राय का तंज, कहा- ‘अबकी विदाई मठ में होने वाली है, जनता मठ में भेज देगी’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *