Prayagraj Water Supply Restored 20 Month After Rebuke From Allahabad High Court ANN
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के अल्लापुर इलाके के तिलकनगर क्षेत्र में बीते 20 महीने से 10 हजार लोग पानी की समस्या से जूझ रहे थे. फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद अल्लापुर इलाके में पानी की सप्लाई को शुरू कर दिया गया है. दरअसल अल्लापुर में रह रही एक बड़ी आबादी तक पानी की सप्लाई नहीं पहुंचने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विभागीय अधिकारियों पर नाराजगी जताई है.
जानकारी के अनुसार अल्लापुर इलाके के तिलकनगर क्षेत्र में 20 महीने बाद हाईकोर्ट के आदेश आने पर पानी की सप्लाई को बहाल किया गया है. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट से आदेश आने के छह घंटे के अंदर ही पानी की सप्लाई को शुरू कर दिया गया है. इलाके में बीते 20 महीने से पानी की सप्लाई बाधित थी, यहां रह रहे लोगों को नियमित रूप से पानी समय पर नहीं मिल रहा था.
ट्रांसफार्मर लगते ही शुरू हुई पानी की सप्लाई
फिलहाल मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की फटकार के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने रातों-रात ही ट्रांसफार्मर लगवा कर जल संस्थान की ओर से पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई. हाईकोर्ट का कहना है कि इतने बड़े शहर के इलाके में बीते 20 महीने से पानी की सप्लाई को रोके रखना सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है.
हाईकोर्ट ने अधिकारियों को लगाई फटकार
बता दें कि हाईकोर्ट में जलकल विभाग के अधिवक्ता नीलांबर त्रिपाठी ने जानकारी दी थी कि बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफार्मर हटाए जाने के कारण इलाके में पानी की सप्लाई बाधित हुई थी. इस पर हाईकोर्ट ने आज प्रयागराज के डीएम, जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को कोर्ट में पेश होने के साथ ही शाम से पहले तक पानी की सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ेंः
Delhi Meerut Rapidx: रैपिड ट्रेन से कितनी घट जाएगी दिल्ली-मेरठ की दूरी, जानें- किराया और कितना लगेगा समय