Fashion

Prayagraj Nand Gopal Gupta Nandi Was Attacked From Remote Bomb On 12 July 2010 ANN


UP News: रिमोट बम हमला में बचे कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव को आज धूमधाम से मनाया. उन्होंने प्रयागराज में परिवार के साथ भगवान की घंटों पूजा अर्चना की. कोरोना की वजह से मंत्री नंदी पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से नहीं मना सके थे. कई वर्षों बाद आज उन्होंने बहादुरगंज इलाके के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर घंटों पूजा अर्चना की. बता दें कि तेरह साल पहले नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर शिव मंदिर के बाहर रिमोट बम से जानलेवा हमला हुआ था. रिमोट बम हमले में घायल नंदी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. महीनों चले इलाज के बाद डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से नंदी को नया जीवनदान मिला.

मंत्री नंदी ने मनाया पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव

नई जिंदगी मिलने की खुशी में नंदी हर साल पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव के रूप में मनाते हैं. आज प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री नंदी ने भगवान शिव की घंटों आराधना की. रुद्राभिषेक के दौरान मंत्री का पूरा परिवार भी मौजूद रहा. इस मौके पर उन्होंने ब्लड डोनेशन कैंप में रक्तदान भी किया. नंद गोपाल गुप्ता नंदी नया जीवन प्राप्त होने को भगवान भोलेनाथ की कृपा मानते हैं.

योगी सरकार के दर्जन भर मंत्री हुए शामिल

मंत्री के पुनर्प्राप्त जन्म महोत्सव कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, तकरीबन दर्जन भर मंत्री और तमाम दूसरे खास मेहमान भी शामिल हुए. कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने मंत्री के लंबी जीवन की कामना की. चर्चित गायक कन्हैया मित्तल समेत दूसरे कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.

बता दें कि 12 जुलाई 2010 को नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर रिमोट बम से हमला के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार हिल गई थी. नंद गोपाल गुप्ता नंदी मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. अब वर्तमान में नंद गोपाल गुप्ता नंदी योगी सरकार के मंत्री हैं. 

UP Flood: बाढ़ पर ब्रजेश पाठक बोले- ‘घबराने की कोई स्थिति नहीं, पेट्रोलिंग के दिए निर्देश’, इन मुद्दों पर भी दिया जवाब

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *