Fashion

Prayagraj Muharram Clashed Over Dispute of Carrying Tajiya Many people injured Police Case Registered in UP


Clash over Tajiya In Prayagraj: उत्तर प्रदेश में मोहर्रम को लेकर कई जिलों से विवाद और तनाव की घटनाएं सामने आई हैं. प्रयागराज में ताजिया ले जाने के विवाद में आपस में दो पक्ष भिड़ गए. विवाद पीपप के पेड़ की डाल काटने को लेकर हुआ. दोनों पक्षों में बीच सड़क मारपीट हुई. मारपीट में तकरीबन आधा दर्जन लोगों को चोट आई. 

घायलों का कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में इलाज कराया गया. पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये घटना प्रयागराज के गंगानगर जोन के लालापुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव की है. 

ताजिया में डीजे का हिंदू समुदाय के लोगों ने किया विरोध

जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच मारपीट तब शुरु हुई, जब पुलिस वहां मौजूद थी. वहीं, बरेली में भी ताजिया निकलने के दौरान दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई. कस्बे में दोपहर से तनाव का माहौल देखने को मिला. तनाव को देखते हुए पूरा बाजार बंद हुआ. दरअसल, ताजिया में डीजे का हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया. मौके पर सीओ, एसडीएम और कई थानों की पुलिस और पीएसी पहुंची.

जालौन में भी ताजिया जुलूस में हुई हिंसा

इसके अलावा जालौन में ताजिया के जुलूस में खूनी संघर्ष हुआ. ताजिया को आगे पीछे करने को लेकर विवाद हुआ और जमकर लाठी डंडे चले. विवाद में दो पक्षों के तीन लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. एएसपी जालौन असीम चौधरी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ प्रशासन की टीम वहां पहुंची. डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदावाद का मामला है.

बहराइच में दो समुदाय के लोगों में मारपीट

उधर, बहराइच में पयागपुर थाना में एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों की पिटाई की. कुल छह घायल हुए जिसमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए. नानपारा कोतवाली क्षेत्र में भी दो पक्षो में बवाल हुआ. दोनो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले.

ये भी पढ़ें:

अलीगढ़ डीएम ने आरटीओ कार्यालय पर की फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *