Prayagraj Mahakumbh 2025 Day 20 Devotees Dip in Sangam CM Yogi on Basant Panchami Amrit Snan
Prayagraj News Today: प्रयागराज महाकुंभ में हालिया दिनों मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई थी, जबकि दो बार आगजनी की घटनाएं भी सामने आई हैं. इन घटनाओं को दरकिनार कर बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. शनिवार (1 फरवरी) को महाकुंभ का मेले का 20वां दिन था, इस दौरान बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का जनसैलाब देखा गया.
गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर महाकुंभ मेले के 20वें दिन शाम 4 बजे तक 1 करोड़ 80 लाख श्रद्धालु ने आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. देश के कोने कोने से यहां श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. महाकुंभ हालिया दिनों हुए हादसे भी श्रद्धालुओं के उत्साह और आस्था को कम नहीं कर पाए.
32 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान
144 वर्षों बाद विशेष संयोग में हो रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान के प्रति लोगों की उत्साह, भक्ति और श्रद्धा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब तक लगभग 32 करोड़ यहां स्नान कर चुके हैं. जिनमें से आज जिसमें 10 लाख कल्पवासियों और एक करोड़ 70 लाख आम श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई.
महाकुंभ शुरू होने से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 46 दिनों तक चलने वाले इस पर्व में 40 करोड़ लोग पवित्र सन्ना करेंगे. इससे पहले 13 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक महाकुंभ में 31 करोड़ 46 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. जबकि महाकुंभ अभी 26 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा.
बसंत पंचमी स्नान पर प्रशासन अलर्ट
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की घटना के बाद शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है. 2 फरवरी को बसंत पंचमी स्नान पर्व पर भी श्रद्धालुओं का जनसैलाब महाकुंभ में पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में भविष्य में किसी अनहोनी को होने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को संगम नोज और गंगा के घाटों का निरीक्षण किया. इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महाकुंभ में स्नान किया.
यूपी सरकार ने बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान से पहले महाकुंभ के प्रबंधन और प्रबंधकों को बदल दिया. महाकुंभ में आवाजाही के रास्तों को बांट दिया गया है, इसके अलावा अनावश्यक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. नए प्रबंधन में चार एसएसपी और एसपी रैंक तीन अतिरिक्त अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.
ये भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बोले- धीरेंद्र शास्त्री अगर दिख जाएं तो लोग उन्हें…