Fashion

Prayagraj Husband kidnapped Wife at gunpoint dragged on road escaped from Car ann


Prayagraj Crime News: संगम नगरी प्रयागराज में पति-पत्नी के बीच विवाद का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसकी तस्वीर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पति ने पहले देश की आजादी की वर्षगांठ के दिन पत्नी को मारपीट कर घर से भगा दिया और उसके दो दिन बाद फिल्मी अंदाज में डेढ़ दर्जन असलहाधारी साथियों संग ससुराल में धावा बोलकर बंदूक की नोक पर पत्नी को किडनैप कर लिया. मायके में रह रही पत्नी को बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा. मदद के लिए सामने आए लोगों को हथियार दिखाकर शांत रहने को मजबूर किया उसके बाद बंदूक की नोक पर पत्नी को कार में भरकर उसे अगवा कर ले गया.

इस मामले के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर इसके बहाने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार पर निशाना साधा है. मायके वालों की शिकायत पर प्रयागराज पुलिस में पति समेत ससुराल के अन्य लोगों और दूसरे हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है. मायके वालों ने अगवा की गई विवाहिता और उसके ढाई साल के बच्चे की हत्या की आशंका जताते हुए दोनों को जल्द ही सकुशल बरामद किए जाने की गुहार लगाई है.


यह सनसनीखेज वारदात प्रयागराज की हंडिया तहसील के बरौत कस्बे के पास स्थित पूरे गबई गांव की है. यहां रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी विधवा बहन सुषमा देवी की शादी साल 2020 में भदोही के रहने वाले मुकेश सोनी के साथ की. सुषमा के पहले पति की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी नहीं. मुकेश सोनी की भी पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी. सुनील कुमार का आरोप है कि उसने शादी धूमधाम से की थी और अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, लेकिन ज्यादा दहेज लाने की मांग को लेकर उसे लगातार ताना दिया जाता था. पति मुकेश सोनी और ससुराल के दूसरे लोग उसके साथ अक्सर मारपीट भी करते थे.

आरोप है कि ससुराल वालों ने 15 अगस्त के दिन सुषमा के साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया. ससुराल से भगाए जाने के बाद सुषमा मायके में आकर रहने लगी. वायरल वीडियो 17 अगस्त को दोपहर करीब दो बजे का है. घटना के मुताबिक पति मुकेश सोनी परिवार के कई सदस्यों और अपने दोस्तों संग तीन गाड़ियों पर सवार होकर 17 अगस्त को दोपहर दो बजे ससुराल पहुंचा. मुकेश के साथ आए लोगों में से ज्यादा करने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था और कुछ लोगों ने बंदूक चाकू व लाठी डंडे लिए हुए थे.

मुकेश और उसके साथ के लोगों ने ससुराल पहुंचते ही मारपीट शुरू कर दी. पत्नी सुषमा के बाल खींचते हुए उसे घर से बाहर निकाला और फिर सड़क पर घसीटते हुए कार में लाद लिया. इलाके के कुछ लोगों ने सुषमा को बचाना चाहा तो हमलावरों ने हथियार दिखाकर उन्हें चुप करा दिया. हमलावरों से घिरी सुषमा लगातार मदद के लिए चीख पुकार मचाती रही, लेकिन पति और दूसरे हमलावरो ने उसके साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया. बाल पकड़कर उसे दूर तक घसीटा गया. इस दौरान पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा. हमलावरों की संख्या तकरीबन डेढ़ दर्जन थी. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जबकि घर में लगे सीसीटीवी में भी हैवानियत की घटना कैद हो गई. पुलिस इन वीडियो क्लिप के आधार पर बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है.

दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इन वीडियो के साथ तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने भी इस घटना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. पोस्ट के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा गया है और यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं. प्रयागराज के गंगानगर के डीसीपी अभिषेक भारती के मुताबिक इस मामले में हंडिया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है. विवाहिता को भी जल्दी बरामद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ‘मुर्गा बना दूंगा और उठक-बैठक कराऊंगा…’ जलभराव की समस्या पर भड़क उठे BJP विधायक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *