Prayagraj Girl Dead Body Found A Day Before Her Wedding Brother In Law Accused Of Murder
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के एक गांव में एक युवती का शव शनिवार को एक खेत में पाया गया. इस युवती का रविवार को विवाह होना था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वारदात गंगापार सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव की है. पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दलापुर गांव में एक खेत में रीना (20) नाम की युवती का शव पाया गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक युवती के परिजनों ने तारा चंद्र बिंद नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी और प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी तारा चंद्र बिंद मृतक युवती रीना का जीजा है. भारती ने बताया कि गांव में पूछताछ के बाद पता चला कि युवती अपने जीजा तारा चंद्र बिंद के साथ इससे पहले तीन बार घर से भाग चुकी थी और दस दिन पहले ही वापस अपने घर आई थी. रविवार को युवती की शादी होनी थी.
जीजा ने दी थी हत्या की धमकी
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रीना की बड़ी बहन मीना ने पूछताछ में कहा है कि दो दिन पहले ही उनके पति तारा चंद्र बिंद ने उसे धमकी दी थी कि अगर रीना की शादी कहीं और हुई तो वह उसकी हत्या कर देगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. हालांकि, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है क्योंकि मृतक युवती के चेहरे पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिले हैं. पुलिस आरोपी व्यक्ति की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें-
UP News: जातीय जनगणना को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने इशारों में कर दी बड़ी मांग, बीजेपी की बढ़ी धड़कन!
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply