Prayagraj Four Injured Including Three Children In Harsh Firing During Taking Out Stuck Bullet ANN
UP Harsh Firing: प्रयागराज (Prayagraj) में हर्ष फायरिंग के दौरान तीन बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए. घटना सरायइनायत थाना क्षेत्र के चकमुजमी गांव की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बारात वापस आने की खुशी में बंदूक से फायर किए जा रहे थे. बंदूक के छर्रे तीन बच्चे और एक महिला को लगने से घायल हो गए. ललित की ससुराल चकमुजमी गांव में है. गुड़गांव से शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए ललित ससुराल आए थे. दोपहर करीब ढाई बजे बारात घर पर वापस आई थी. बारात वापस आने पर लोग मस्ती में डांस कर रहे थे.
हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल
एक रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग के लिए लाइसेंसी बंदूक निकाली. फायरिंग के दौरान गोली नली में फंस गई. गोली निकालने के लिए नली खोलते समय हादसा हो गया. सामने बेड को पार करते हुए गोली की चपेट में 12 वर्षीय विजय, 10 वर्षीय भाविक, 10 वर्षीय रक्षित और 40 वर्षीय सुषमा आ गए. हादसा के बाद खुशियों वाले घर में चीख पुकार मच गई. खून से लथपथ चार लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया. सराय इनायत पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
खुशियों वाले घर में चीख-पुकार
डीसीपी यमुनानगर अभिषेक भारती ने बताया कि आज थाना क्षेत्र सरायइनायत के चकमुजमी गांव से हादसे की सूचना प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि शिवप्रकाश के घर पर गौना का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में शिवप्रकाश के रिश्तेदार ने हर्ष फायरिंग की. बंदूक के छर्रे तीन बच्चे और एक महिला को जाकर लगे. चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया है कि घायल खतरे से बाहर हैं. अस्पताल में इलाज चल रहा है. फायर करने वाले प्रकाश सरोज को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. तहरीर प्राप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
https://ekb.abplive.com/#/home
UP News: बस कंडक्टर पर हमला करने वाला छात्र कॉलेज से निलंबित, प्रिंसिपल ने बताया स्टूडेंट का व्यवहार