Prayagraj Court Hearing Today On Sdm Jyoti Maurya And Alok Maurya Divorce Case
SDM Jyoti Maurya News: यूपी की बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य के बीच विवाद तलाक की अर्जी पर आज प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में सुनवाई होगी. ज्योति मौर्य की ओर से ये अर्जी दाखिल की गई है. इस मामले में आज उनके पति आलोक मौर्य को अदालत में अपना जवाब दाखिल करना होगा. पिछली कई सुनवाईयों से ज्योति मौर्य और उनके पति सुनवाई के दौरान कोर्ट में नहीं पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज की फैमिली कोर्ट में एसडीएम ज्योति मौर्य के तलाक को लेकर मामला चल रहा है. आज फिर इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसमें ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य को अपना जवाब कोर्ट में दखिल करना होगा. पिछली कई सुनवाई में में एसडीएम ज्योति मौर्य कोर्ट में पेश नहीं हुई थी. वहीं दूसरी तरफ आलोक मौर्य भी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे हैं. इसे लेकर आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य दोनों के वकील कोर्ट में हाजिरी को लेकर माफी की अर्जी लगा रहे हैं.
जानें क्या है पूरा मामला?
आलोक मौर्य के वकील को ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल तलाक के मुकदमे का जवाब दाखिल करना है. जिला अदालत की फैमिली कोर्ट में आज तलाक की अर्जी पर सुनवाई होनी है. आपको बता दें कि ये मामला उस वक्त सुर्खियों में आया था जब ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर धोखा देने और उन्हें जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि शादी के बाद आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया और जब वो अफसर बन गई तो उसने उन्हें छोड़ दिया.
आलोक मौर्य के आरोपों के बाद ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था. जिसके बाद ज्योति मौर्य ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया और तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी.