Fashion

Prayagraj Bus Conductor Attacked A Student Inspired By Pakistani Muslim Scholar Khadim Hussain Rizvi ANN


Prayagraj Bus Conductor Attack: प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग के एक छात्र ने बस कंडक्टर पर बेरहमी से चापड़ से कई वार किए, जिससे कंडक्टर गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से हुए जानलेवा हमले में पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है. आरोपी छात्र लारेब हाशमी पाकिस्तानी मुस्लिम स्कॉलर खादिम हुसैन रिजवी से प्रेरित था. आरोपी छात्र खादिम हुसैन रिजवी के भाषणों को देखता और सुनता था.

बता दें कि खादिम हुसैन रिजवी इस्लामिक स्कॉलर, लेखक और तहरीक-ए-लब्बैक संगठन के संस्थापक थे. उन्होंने 2015 में यह राजनीतिक संगठन बनाया था. खादिम हुसैन रिजवी को उर्दू, पंजाबी, अरबी और फारसी भाषाओं का अच्छा ज्ञान था. वह इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन और उनके विचारों पर अपने भाषणों के लिए मशहूर थे. इसके साथ ही कुरान और हदीस के अलावा इमाम अहमद रजा खान बरेलवी और मोहम्मद इकबाल की कविताओं को भी अपने भाषणों में शामिल करते थे.

इस बात की जानकारी आरोपी छात्र के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने दी है. आरोपी छात्र ने कंडक्टर पर हमले के बाद डेढ़ मिनट का एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें भी वह लब्बैक शब्द का जिक्र कर रहा है. वह जिस अंदाज में बोल रहा था, उसमें पंजाबी भाषा का भी पुट देखने को मिल रहा है. फिलहाल उसके आतंकी कनेक्शन को लेकर यूपी एटीएस ने भी जांच शुरू कर दी है.

UP News: इलाहाबाद HC का एमपी एमएलए कोर्ट को आदेश, माननीयों के लंबित मुकदमों का जल्द करें निपटारा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *