Fashion

Prayagraj Another FIR Against SDM Jyoti Maurya’s Husband Alok Maurya By Sister-in-law Shubhra Maurya


SDM Jyoti Maurya Case: यूपी की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य के बाद उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं शुभ्रा मौर्य सरकारी स्कूल में टीचर हैं. उन्होंने भी ज्योति मौर्य की तरह ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट और धमकी देने के आरोप लगाए हैं, शुभ्रा मौर्य ने इस मामले में प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली में एडीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य समेत ससुराल के 7 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य प्राइमरी स्कूल में टीचर है. उन्होंने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न, प्रताड़ना धमकी दिए जाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. शुभ्रा मौर्य की शिकायत पर उनके पति विनोद मौर्य, ससुर राम मुरारी मौर्य, सास लीलावती, जेठ अशोक मौर्य, जेठानी प्रियंका मौर्य, देवर आलोक मौर्य समेत एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने इस मामले में ससुराल वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 377, 354, 452, 323, 504, 506, 427 और दहेज अधिनियम 1961 की धारा तीन व चार के तहत केस दर्ज कर लिया है. 

ज्योति मौर्य की जेठानी ने भी दर्ज कराया केस

शुभ्रा मौर्य ने दहेज की मांग करना, मारपीट करना, धमकी देना, गालियां देना, अप्राकृतिक यौन संबंध बनाना वा अन्य धाराओं में केस दर्जा कराया है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई हैं. इससे पहले शुभ्रा मौर्य ने एसडीएम ज्योति मौर्य का समर्थन भी किया था. उन्होंने कहा था कि ज्योति मौर्य के परिवार वालों से शादी के दौरान आलोक मौर्य उस ससुरालवालों ने झूठ बोला था और आलोक मौर्य को अफसर बताया था. प्रयागराज पुलिस अब शुभ्रा मौर्य के लगाए आरोपों की जांच में जुट गई है. 

आपको बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्य ने भी अपने पति आलोक मौर्य व ससुराल वालों के खिलाफ लगभग इसी तरह के आरोप लगाकर धूमनगंज थाने में ही मई महीने में एफआईआर दर्ज कराई है. ज्योति मौर्य और आलोक के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहा था. आलोक मौर्य ने भी अपनी पत्नी पर मनीष दुबे से अफेयर होने और उसे जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. 

ये भी पढ़ें- UP Politics: आप सांसद संजय सिंह बोले- ‘मणिपुर की घटना के लिए पीएम जिम्मेदार, राज्यसभा और लोकसभा में दें जवाब’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *