Pratapgarh News Class 9th Student Suicide After College Management Torcher ann
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में एक बार फिर निजी कॉलेज प्रबंधन के रवैये के चलते कक्षा 9 की छात्रा रिया प्रजाति ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली है. फीस के 800 रुपये न जमा होने के चलते कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा देने से रोक दिया, जिससे क्षुब्ध छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया. पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया गया जिले के मान्धाता थाना इलाके के पितईपुर गांव की रहने के रहने वाले कमलेश कुमार की सत्रह वर्षीय बेटी गांव में स्थित कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में पढ़ती थी. घटना 29 मार्च यानी शनिवार की है.
पीड़ित की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी परीक्षा देने गई थी, जहां विद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य, बाबू व एक शिक्षक के अलावा चतुर्थ श्रेडी कर्मचारी ने सामूहिक रूप से अपमानित करते हुए विद्यालय से दुतकार कर भगा दिया. उसकी 800 रुपये फीस बकाया थी, जबकि बकाए का 1500 रुपये कुछ दिन पहले ही जमा कर दिया था. मां पूनम ने बताया कि वह खेत मे काम करने गई थी, परीक्षा खत्म होने के समय घर आ गई, इस आस में की उसकी लाडली घर आ रही होगी. लेकिन घर पहुँच कर जो नजारा सामने दिखा उसे देख मां चक्कर खाकर गिर पड़ी. घटना की जानकारी की लगते ही आसपास के लोग जमा हो गए.
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय पंचायत सदस्य मोहम्मद आरिफ ने कहा कि “अगर शिक्षा के नाम पर छात्रों को अपमानित किया जाता है, तो प्रशासन को दखल देना चाहिए. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए ताकि शिक्षा का कारोबार करने वालों को सजा मिले और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले.
पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पीड़ित मां की तहरीर पर मान्धाता पुलिस ने प्रबंधक संतोष यादव, प्राचार्य राज कुमार यादव, लिपिक दीपक सरोज व चतुर्थश्रेणी धनीराम के अलावा एक अज्ञात शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर कर लिया और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई. मांधाता थानाध्यक्ष सुभाष यादव ने दूरभाष पर आज 30 मार्च को बताया कि वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
(मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी का शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, परिजनों ने पुलिस पर खड़े किए सवाल