Pratapgarh Banswara NH 56 Road Accident Devotees Bus Collided With Truck 4 Died Rajasthan Police Start Investigation
Pratapgarh Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh) में शनिवार (14 अक्टूबर) तड़के हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया. इस हादसे में घायल लोगों को आनन फानन में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार, लांबा डाबरा गांव के लोग शनिवार तड़के मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे, तभी प्रतापगढ़-बांसवाड़ा राजमार्ग पर कचोटियां गांव के पास तड़के साढ़े चार बजे उनकी बस सड़क पर खराब हालत में खड़े एक ट्रक से जा टकराई. ये सड़क हादसा प्रतापगढ़-बांसवाड़ा के बीच नेशनल हाइवे 56 पर घटित हुआ. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत बचावा शुरू कर दिया. हादसे में मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए जा रहे थे यात्री
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले में हादसे का शिकार हुई बस के यात्री सांवलिया सेठ और शनि महाराज के लिए दर्शन के लिए जा रहे थे. इस बस में लगभग चालीस यात्री सवार थे. ये सभी यात्री प्रतापगढ़ जिले के सुहागपुर तहसील के रहने वाले थे. ये बस कुछ दूर जाते ही रास्ते में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव का काम शुरू कर दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस सड़क हादसे के संबंध में सुहागपुरा के थानाधिकारी इंद्रजीत ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार की मौत हो गई. वहीं, 20 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, हादसे की जांच की जा रही है.