Pratap Singh Bajwa Reaction In Sukhpal Singh Khaira Arresting | Sukhpal Singh Khaira की गिरफ्तारी पर प्रताप सिंह बाजवा ने पूछा सवाल
Sukhpal Singh Khaira News: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खेहरा की गिरफ्तारी पर राज्य इकाई के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पहली पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सुखपाल सिंह खेहरा बेखौफ हो कर पंजाब के मुद्दों पर बोलते हैं. इसी बात से सुखबीर सिंह बादल की सरकार ने भी उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. अब आम आदमी पार्टी ने भी यही किया. AAP के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता के दावे पर प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि वह होमवर्क कर के नहीं आए हैं. उन्होंने दावा किया कि मेरे बयान के गुस्से में आम आदमी पार्टी ने ये गिरफ्तारी कराई है.
दीगर है कि बीते दिनों प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि पार्टी सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं. बाजवा ने कहा कि मेरे बयान की प्रतिक्रिया में सुखपाल सिंह खेहरा को गिरफ्तार कराया गया है.
उन्होंने पूछा कि आखिर 8 साल बाद सुखपाल सिंह खेहरा को गिरफ्तार क्यों किया गया? सरकार अब तक क्यों चुप थी?
Sukhpal Singh Khaira के बेटे का दावा- ‘जो AAP सरकार के खिलाफ बोलता है, उसका यही होता है’
बीजेपी का दावा- गठबंधन में खटास
उधर, वहीं सुखपाल खैहरा की गिरफ्तारी पर बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, आप को कार्रवाई करने में इतना समय क्यों लग रहा था? ऐसा लगता है कि प्रताप सिंह बाजवा द्वारा आप के 32 विधायकों के संपर्क में होने की बात कहने के बाद यह कार्रवाई खैहरा के साथ हुई. कांग्रेस के यह कहने के बाद कि वे पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मुझे लगता है कि राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ छोड़ देनी चाहिए और ‘इंडिया जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए.
इसके साथ ही खेहरा के बेटे मेहताब सिंह (Mehtab singh) ने कहा- “सुखपाल सिंह ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) और उनकी पार्टी का नशे में धुत चेहरा उजागर किया. वह हमेशा पंजाब में नशीली दवाओं के ओवरडोज़ से मरने वालों के परिवारों के साथ खड़े रहे हैं.”