Pratap Sarnaik suspended MSRTC bus services to Karnataka till government clear stand on Beating staff ann
Maharashtra Latest News: भारत के हाथों करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई. इस खुशी में देश भर में खुशियां मनाई गई, लेकिन कुछ स्थानों पर देश विरोधी नारे लगाए गए. इस पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि देश विरोधी नारे लगाए जाएंगे तो उन मामलों में कार्रवाई भी होनी चाहिए. मेरा मानना है कि ऐसे लोगों पर देश विरोधी नारे लगाने को लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
मंत्री प्रताप सरनाईक का यह बयान कर्नाटक में महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस और उसके ड्राइवर पर हमले के बाद सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कर्नाटक सरकार के साथ इस मसले पर बात कर रही है. जब तक कर्नाटक सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं कर देती तब तक बस सेवा बहाल नहीं होंगी.
अगर महाराष्ट्र से कर्नाटक के लिए फिर से बस को चालू करना है तो वहां की सरकार को एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करानी होगी. महाराष्ट्र सरकार के लिए कर्मचारियों की सुरक्षा अहम है. अगर इसी प्रकार से घटनाएं होती रहीं तो बसों के अंदर मार्शल रखना होगा या हमारे कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी.
देश विरोधी नारे लगाने पर होनी चाहिए कार्रवाई
मंत्री प्रताप सरनाईक मालवण में देश विरोधी नारे और बुलडोजर करवाई पर कहा कि हमारे देश में भारत-पाकिस्तान का मैच था. हम सभी खुश थे. ऐसे में अगर किसी एक क्षेत्र में देश विरोधी नारे लगते हैं तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. बुलडोजर एक्शन को लेकर मेरे पास कोई जानकारी नहीं है.
वहीं, OSD और PA के मुद्दे को लेकर उत्पन्न मतभेद पर प्रताप सरनाईक ने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में शुरू की हुई किसी भी योजना को रोका नहीं जाए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद कहा कि OSD और PA ऐसे नहीं होने चाहिए, जिनकी छवि खराब हो. सीएम की ये बात बिल्कुल सही है.
ड्राइवर पर हमले के बाद से MSRTC सेवाएं सस्पेंड
बता दें कि शुक्रवार रात करीब 9:10 बजे चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक लोगों ने बेंगलुरु से मुंबई आ रही एमएसआरटीसी की बस संख्या एमएच-14 केक्यू 7714 की बस और उसके ड्राइवर पर हमले के बाद वहां जाने वाली बसों को महाराष्ट्र सरकार ने निलंबित कर दिया था. बसों को सस्पेंड करने का आदेश महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने दिया था. उन्होंने कहा कि जब तक कर्नाटक सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट नहीं करती, तब तक कर्नाटक के लिए बस सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी.