Prashant Kishore jan suraaj party on Fast unto Death demanding Cancellation of 70th BPSC PT Examination Patna
Prashant Kishor News: बीपीएससी छात्रों को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. उन्होंने BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जबतक मांग पूरी नहीं होगी तब तक अनशन पर बैठे रहेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में पूरी शिक्षा व्यवस्था चौपट है. एक के बाद एक अलग अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हो रहे हैं. डोमिसाइल नीति लागू हो.
प्रशांत किशोर ने कहा, ”मैं यहां बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ, भ्रष्ट प्रतियोगिता परीक्षा के खिलाफ, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठा हूं. जब तक युवाओं के साथ न्याय नहीं होता यहीं बैठा रहूंगा.”
प्रशांत किशोर ने 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम
प्रशांत किशोर ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो वे फिर से 2 जनवरी से धरना पर बैठेंगे. इसके बाद आज जब सरकार की ओर से कुछ कदम नहीं उठाया गया तो उन्होंने अपने वादे के मुताबिक धरना शुरू कर दिया.