Prashant Kishore Announced Giving 10-12 Thousands Rupees Monthly Jobs To Umemployed Youth in Bihar
Prashant Kishor on Unemployment: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर पहले ही बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. वह बिहार की गली-गली जाकर लोगों से भेंट कर रहे हैं और लोगों को अपने इरादों से वाकिफ करा रहे हैं. इस बीच बिहार के पलायन करने वाले युवाओं के लिए प्रशांत किशोर ने कुछ ऐसा ऐलान कर दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
प्रशांत किशोर ने कहा है कि वह बेरोजगार होने के चलते बिहार से नौकरी के लिए पलायन करने वाले युवाओं को यहां पर ही रोजगार देंगे. पीके के तौर पर जाने जाने वाले प्रशांत अररिया के दौरे पर पहुंचे थे, यहां पर उन्होंने बताया कि वह किस तरह से बिहार में रोजगार लाने वाले हैं. उन्होंने बिहार के विकास के रोडमैप को लेकर भी बात की. पीके ने अररिया में लोगों से तीन बड़े ऐलान भी कर दिए.
युवाओं को राज्य में ही नौकरी देने का लिया संकल्प
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का पहला संकल्प ये है कि 2025 में भले ही साल के भीतर नाली-गली, स्कूल-अस्पताल बने या ना बने, लेकिन जो युवा नौकरी की तलाश में बाहर गए हैं, उन्हें और बेरोजगारों को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जाएगा. पीके ने कहा कि दूसरा संकल्प 15 साल से ऊपर की उम्र के बच्चों के लिए हर प्रखंड में कम से कम 5 विश्वस्तरीय स्कूल बनाना है.
बुजुर्गों को 2000 रुपये पेंशन का किया ऐलान
राजनीतिक विश्लेषक और पोल स्ट्रैटेजिस्ट प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि अभी बिहार सरकार की तरफ से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 400 रुपये महीना दिया जाता है. अगर जिस दिन ये व्यवस्था बनेगी, उस दिन 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों और महिलाओं को कम से कम 2000 रुपये महीने की पेंशन की व्यवस्था की जाएगी. इस दौरान लोगों ने पीके की बातों से सहमति जताई.
यह भी पढ़ें: ‘पैसे वालों को बिहार में ज्यादा दिक्कत है, जब जहाज डूबेगा तो…’, प्रशांत किशोर ने क्यों कही ये बात?