Prashant Kishor statement on entry of RJD JDU and BJP leaders in Jan Suraaj
Prashant Kishor: जन सुराज से कई राजनीतिक धुरंधर जुड़ रहे हैं. उनके भविष्य को लेकर प्रशांत किशोर ने रुख साफ किया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि 2/3 ऐसे लोगों को चुनाव लड़ाया जाएगा जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा है और न ही राजनीति से जुड़े हैं. बिहार को खराब करने में ऐसे लोगों का ही तो हाथ हैं, जो पहले से राजनीति में हैं. हम नई व्यवस्था की बात कर रहें हैं इसलिए पुराने लोगों को चुनाव लड़ाने का क्या फायदा? ऐसे लोगों को चुनाव लड़ाया जाएगा जो समाज के परखे और बुद्धिजीवी हैं.
‘एक करोड़ लोगों ने जन सुराज को दिया है समर्थन’
आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी व्यवस्था बनती है तो कुछ सही-गलत होता ही है, लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं वैसे लोगों को चुनाव लड़ाया जाएगा जिसको देख कर समाज के लोग खुद बोलेंगे ये ऐसे लोग हैं जो समाज का कल्याण करेंगे. आगे उन्होंने कहा कि एक करोड़ लोगों ने जन सुराज को समर्थन दिया है और इसमें से 99 फीसद ऐसे लोग हैं जो राजनीति में नहीं हैं जिनके बाप-दादा एमपी-एमएलए नहीं रहें हैं.
दूसरे दलों को छोड़ कर आने वाले नेताओं पर क्या बोले प्रशांत किशोर?
दूसरे दलों को छोड़ कर आने वाले नेताओं की मानसिकता और भविष्य पर पूछे गए सवाल पर जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार ने कहा कि जन सुराज को जनता का समर्थन प्राप्त है इसलिए नेता अन्य पार्टियों को छोड़ कर जन सुराज में आ रहें हैं. पदयात्रा दो वर्ष से की जा रही है, लेकिन लोग अभी जुड़ रहें हैं, क्योंकि लोगों ने भी हवा का रुख भांप लिया है. जन सुराज अभियान एक गंगा है और कुछ नेताओं के जुड़ने से यह मैली नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Rape Murder Case: ‘ममता बनर्जी की सरकार…’, ट्रेनी डॉक्टर रेप मामले में नित्यानंद राय का बड़ा आरोप