Prashant Kishor statement about Muslims regarding the Lok Sabha election 2024 result
Prashant Kishor: दो दिवसीय दौरे पर सुपौल पहुंचे जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह करते हुए गुरुवार को कहा कि आप अपनी पहचान खुद बनाइए तब जाकर आपका भला होगा. जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा का चुनाव हुआ हम चुनाव नहीं लड़े. मैंने मुस्लिमों को कहा था लिख कर रख लो हम अपनी उम्मीदवार खड़ा नहीं करेंगे. मैंने मुस्लिमों से कहा था कि हम पर उंगली मत उठाना कि हमने आपको हराने और जीताने में मदद की है, लेकिन जिसके साथ आप खड़े हुए वो कोई भी नहीं जीता.
आगे उन्होंने कहा कि कोई अगर जीता भी है तो कोई मुसलमानों का नाम लेने को तैयार नहीं है. जो अभी चुनाव के रिजल्ट आए हैं आपने अपने घरों में खुशी मनाई होगी, लेकिन मेरे भाई उससे आपको क्या मिला?
राहुल गांधी और अखिलेश यादव को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर?
प्रशांत किशोर ने कहा कि देश में विपक्ष की जनसंख्या बढ़ी है. इससे आपका जीवन नहीं बदलने वाला है. आप देखिएगा राहुल गांधी और अखिलेश यादव का जीवन बदल जाएगा, लेकिन आपको इससे कुछ भी फायदा होने वाला नहीं है. मैं आपसे पूछता हूं क्या उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलना बंद हो गया है? देश में आज भी मुसलमानों की ‘लिंचिंग’ बंद नहीं हुई है और आगे भी नहीं होगी. लिख कर रख लीजिए.
उन्होंने कहा कि आप जब तक अपने समाज में अस्तित्व पैदा नहीं कीजिएगा तब तक कोई भला होने वाला नहीं है. गांधी ही देश में ऐसा हथियार है जिसे जीवित करके आप बीजेपी से लड़ सकते हैं.
मुस्लिम समुदाय से प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
वहीं, इससे पहले चुनावी रणनीतिकार ने कहा था कि बीजेपी के खिलाफ आप मुस्लिम समुदाय के लोग जितनी शिद्दत से लड़ रहे हैं वो भी उतनी ही शिद्दत से लड़ रहे हैं. जब भी मुस्लिम समाज को लगे कि कोई हिंदू नहीं बचा बिहार और देश में तो मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहूंगा. बीजेपी को इस देश में 36 प्रतिशत वोट आया है. 2019 में 37 प्रतिशत वोट आया था. आज देश में 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं, अगर 80 में 36 प्रतिशत वोट आया तो इसका मतलब है आधे से अधिक हिंदुओं ने बीजेपी को अभी तक स्वीकार नहीं किया. देश में ये कौन हिंदू हैं? इनको पहचानिए.
ये भी पढ़ें: Bihar News: केके पाठक से एक कदम आगे निकले शिक्षा विभाग के नये ACS, चर्चा में है स्कूल निरीक्षण का खास अंदाज