Fashion

Prashant Kishor of Jan suraaj accused BJP JDU Nitish government of bureaucracy


Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने बुधवार को सीएम नीतीश के अफसरों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 13 करोड़ बिहार के लोगों का भविष्य सिर्फ पांच लोग ही तय कर रहे हैं. वह पांच लोग हैं, पहले नीतीश कुमार खुद और उनके चुने गए चार सेवानिवृत्त अफसर जिनकी ना तो कोई संवैधानिक और ना ही जनता के प्रति किसी तरह की कोई जवाबदेही है.

‘नीतीश सरकार में अफसरों का चल रहा है जंगल राज’

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता का इस तरह का केंद्रीकरण किया है कि जनता की तो छोड़िए नीतीश राज में अफसर विधायक और सांसद की भी नहीं सुनते. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में अफसरों का जंगल राज चल रहा है जो दिन में कलम के माध्यम से लूट रहे हैं. अफसर कोई भी काम बिना पीसी के नहीं करता. लालू यादव के समय अपराधी रात को लूट-पाट करते थे, लेकिन नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में ही लूट-पाट कर रहे हैं. अफसर राज का परिणाम यह है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में भ्रष्टाचार में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढे़ं: Bihar News: ‘अधिकारी, ठेकेदार, मंत्री जब आधे-आध…’, विकास भवन की बाउंड्री गिरने पर RJD ने ली चुटकी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *