News

Prashant Kishor Backs Kunal Kamra On Gaddar Row said he might wrong but respect constitution


Prashant Kishor on Kunal Kamra: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा मेरे मित्र हैं. जहां तक ​​मैं उन्हें जानता हूं, उनका कोई गलत मकसद नहीं था. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं – वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे.

जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने आगे कहा कि कुणाल कामरा पांडिचेरी में रहते हैं. वे जैविक खेती करते हैं. वे साथ-साथ स्टैंड-अप-कॉमेडी भी करते हैं, उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है. उन्होंने कहा कि कुणाल  उन लोगों में से हैं, जो अपने देश से प्यार करते हैं. अगर उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग किया है तो उनपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वे देश और इसके संविधान का सम्मान करते हैं.

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि कुणाल कामरा ने एक शो के दौरान के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में आपत्तिनजक टिप्पणी की थी. इसके बाद पुलिस ने उनपर केज दर्ज किया है. वहीं कुणाल कामरा साफ कर चुके हैं कि वो अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे.

कॉमेडियन बोले- माफी नहीं मांगेंगे

कॉमेडियन ने अपने एक शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. उन्होंने गाने के अंदाज में कहा था, ”ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए. मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए…” इसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट किया. इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. कुणाल के इस बयान के बाद एकनाथ शिंदे गुट नाराज हो गया और उनके ऑफिस के बाहर प्रदर्शन भी किया. कुणाल ने जिस होटल में शिंदे पर तंज किया था,वहां जमकर तोड़फोड़ की गई और उनपर केज दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-

बैंक फ्रॉड के मामले में CBI कोर्ट ने यूको बैंक के तत्कालीन विशेष सहायक को सुनाई 3 साल की सजा, जानें पूरा मामला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *