Fashion

Prashant Kishor Attacked on Bihar Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates


Prashant Kishor News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बुधवार (03 अप्रैल) को बयान जारी करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी का बिहार में आज कुछ नहीं है. बिहार में आज बीजेपी का क्या है, जैसे तालाब में मछली पकड़ते हैं, वैसे वो खोज रहे हैं कि कोई मिल जाए जिसके चेहरे पर वो चुनाव लड़ लें.

किसी बीजेपी नेता के नाम पर पांच वोट भी है?’

आगे पीके ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नाम पर ही कुछ वोट है. तंज कसते हुए कहा कि बिहार में आज किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी है? अभी जो पूर्व में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष थे वो जब दूसरे दल से विधायकी का चुनाव लड़े तो उन्हें सिर्फ छह हजार वोट मिला. बीते दिनों एमएलसी का चुनाव हुआ था वहां बीजेपी के पांच एमपी हैं और पूरी बीजेपी की ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी को सिर्फ 495 वोट मिला.

पीके ने कहा- बीजेपी को नहीं मिल रहा नया आदमी

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष की कमान ऐसे आदमी के हाथ में हैं जिनके बाबूजी लालू, नीतीश, मांझी सरकार में मंत्री रहे और आजकल उनके बेटे बीजेपी का उद्धार करने निकले हैं. प्रशांत किशोर का निशान सम्राट चौधरी पर था.

पीके ने कहा, “मैं रोज बता रहा हूं पिछले 30 सालों में बिहार में जो भी एमपी-एमएलए बने हैं वो कुल 12 सौ से 15 सौ परिवार के लोगों में से ही निकलकर बने हैं. आज जिस दल जिस नेता का हवा हुआ सब उसी में आ जाता है. बीजेपी जैसे दल में भी आज उनको कोई नया आदमी नहीं मिल रहा. आज वो खोज रहे हैं कि कहीं कोई मिल जाए जिनके चेहरे पर चुनाव लड़ा जा सके.”

यह भी पढ़ें- Shatrughan Sinha: ‘खामोश…’, पवन सिंह का नाम सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ऐसा रिएक्शन, क्या कुछ कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *