Fashion

Prashant Kishor Attacked Nitish Kumar And Tejashwi Yadav For Employment In Mahaagathabandhan Government | Prashant Kishor: महागठबंधन सरकार में रोजगार के मुद्दे पर प्रशांत किशोर बहुत कुछ कह गए, कहा


समस्तीपुर: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra) के संस्थापक और चुनावी रणीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने समस्तीपुर में पदयात्रा के दौरान गुरुवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बिहार के युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने कहा था कि अगले एक साल में 10 लाख नौकरी देंगे. आपको बता रहा हूं कि ये वही नीतीश कुमार हैं जो पिछले 2 सालों से 10 लाख नौकरी पर हंसी उड़ाते नजर आते थे. नीतीश कुमार खुद कहते नजर आते थे कि 10 लाख नौकरी इतनी आसानी से नहीं दी जा सकती है. नीतीश कुमार को महागठबंधन (Mahagathabandhan) बनाने के बाद रातों-रात ज्ञान हो गया है कि 10 लाख नौकरी दे सकते हैं, जो बिल्कुल अविश्वसनीय है.

सीएम नीतीश पर हमला बोला

प्रशांत किशोर ने कहा कि भरी दुपहरी में नीतीश कुमार बिहार के लोगों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी यादव को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, जिनके मां-बाबू 15 सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने एक रोजगार तो दिया नहीं तेजस्वी यादव ने सरकार में आते ही कहा था कि हम सरकार में आएंगे तो पहली कैबिनेट में पहले सिग्नेचर से ही 10 लाख नौकरी दे देंगे. ये तेजस्वी की अज्ञानता को दिखाता है कि यदि आप 10 लाख नौकरी दे रहे हैं तो पहली कैबिनेट में एक सिग्नेचर करके कैसे 10 लाख नौकरियां दे देंगे? नौकरी देने के लिए एक प्रक्रिया है, जिसके तहत नौकरी के लिए नियमावली है, नौकरी में कितने पद होंगे, आवेदन की प्रक्रिया है, आवेदनकर्ता की योग्यता है.

‘तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं’

आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि तेजस्वी ने चुनाव प्रचार के दौरान पूरे बिहार में घूम-घूमकर लोगों से कहा था कि पहली ही कैबिनेट में पहला ही सिग्नेचर करेंगे और 10 लाख लोगों को नौकरियां मिल जाएंगी. अब कैबिनेट हो नहीं रही है या कलम की स्याही सूख गई है? आप अगर मुख्यमंत्री के लड़के होते हुए भी 10वीं पास नहीं कर पाएं हैं तो आपको कलम चलाना कितना आता होगा? इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है. तेजस्वी यादव अभी शायद सिग्नेचर करना सीख रहे हैं, जैसे ही सीख जाएंगे तो 10 लाख लड़कों को नौकरियां मिल जाएंगी.

ये भी पढ़ें: No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर चिराग ने नीतीश-तेजस्वी सरकार को दिखाया आईना, कहा- 90 का दशक याद है



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *