Fashion

Prashant Kishor Attacked CM Nitish Kumar And Tejashwi Yadav Regarding Employment In Bihar | Prashant Kishor: CM नीतीश की बातों के मायने को प्रशांत किशोर ने समझाया, कहा


पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अभी मुजफ्फरपुर में पदयात्रा कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में जन संवाद के दौरान प्रशांत किशोर ने (Prashant Kishor) बुधवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन नेताओं से आप कोई अपेक्षा न करें. नीतीश कुमार को अगर ध्यान से देखिएगा तो पता चलेगा कि उन पर उम्र का असर हो गया है. पिछले एक साल की उनकी पुरानी स्पीच उठाकर देख लीजिए पता चल जाएगा कि वो हर बात को जलेबी की तरह घुमाते रहते हैं. बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं. आपने कभी नीतीश कुमार को किसी फैक्ट्री बनाने को लेकर चर्चा करते सुना? 

नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए आज चर्चा का विषय क्या है? उनके लिए आज चर्चा का विषय है कि धरती का नाश होने वाला है. मोबाइल का उपयोग करने से लोग पागल हो रहे हैं. क्या यही नीतीश कुमार का काम है? नीतीश कुमार क्या मनोवैज्ञानिक हैं? बिहार की जनता ने जो काम नीतीश कुमार को दिया है वो तो ये कर नहीं रहे, बाकी बेकार की चीजों में इनका ध्यान रहता है. दुनिया कितने दिनों तक रहेगी, कब खत्म हो जाएगी इस पर बात करते हैं.

‘भले उसको भाषा और विषय का ज्ञान न हो’

मुजफ्फरपुर में जन संवाद के दौरान चुनावी रणनीतिकार ने आगे कहा कि इन नेताओं से आप क्या अपेक्षा करते हैं? बिहार में जो आदमी शर्ट के ऊपर गंजी पहन लिया तो लोगों को लगता है कि वही जमीनी नेता है. भले उसको भाषा और विषय का ज्ञान न हो. कोई पढ़ा-लिखा आ जाए तो हम और आप बात करते हैं कि ये बिहार में नहीं चलेगा. आज देश में भ्रष्टाचार कहां नहीं है? नेता कहां झूठ नहीं बोल रहे हैं? इसके बावजूद आज बिहार जैसी भयावह स्थिति देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है.

ये भी पढ़ें: India Name Change: ‘हिम्मत है तो इंडिया माता की जय कह कर दिखाएं’, नीतीश, लालू, राहुल गांधी पर सुशील मोदी का तंज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *