Praniti shinde reactions after Vinesh Phogat Disqualified From Paris Olympic 2024
Vinesh Phogat Disqualified News: विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के डिस्क्वालिफिकेशन ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है. इस मामले में राजनीतिक पार्टियों के बयान आने शुरू हो गए हैं. वहीं, कांग्रेस की सांसद प्रणीति शिंदे (Praniti Shinde) ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने और विनेश का साथ देने की अपील की है. बता दें कि विनेश फोगाट अपना फाइनल मैच खेलने से ठीक पहले वजन के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई हैं.
पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने कहा, ”यह बहुत दुख की बात है कि विनेश फोगाट इस स्टेज पर आकर डिस्क्वालिफाई कर गईं. कल पूरा देश जश्न मना रहा था लेकिन आज केवल 100 ग्राम के लिए वह डिस्क्वालिफाई कर गईं. एक व्यक्ति को कई तरह के सेलेक्शन और एलिमिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और जब उन्होंने एक मैच जीता, इस स्थान पर आकर उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया.”
VIDEO | “It is very sad that Vinesh Phogat has been disqualified at the final stage. The entire country was celebrating yesterday but today she has been disqualified over only 100grms. There are various selection/elimination processes for a person and now after she had won (last… pic.twitter.com/Ako0gEYHNn
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2024
प्रणीति ने आगे कहा, ”पिछली बार जब उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया था, तब केंद्र सरकार ने उनका साथ नहीं दिया था. अगर इस बार भी सरकार कुछ नहीं करती है तो यह साबित हो जाएगा कि सरकार खेल और महिला के खिलाफ है.”
विनेश के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश का नहीं देश का अपमान है. उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.
ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray: ‘बांग्लादेश के हिंदुओं की जिम्मेदारी मोदी…’, उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से कही ये बात