News

Pramod Sawant criticizes Sonia Gandhi s comment on President Murmu Constitution Delhi Elections 2025 | Pramod Sawant On Sonia: Poor Lady वाले सोनिया गांधी के बयान पर नाराज हो गए इस राज्य के मुख्यमंत्री, कहा


Presidential Comment: महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘बेचारी’ कहने की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी न केवल राष्ट्रपति का अपमान है बल्कि ये पूरे राष्ट्र के प्रति अनादर का प्रतीक भी है. मुख्यमंत्री ने मांग की कि सोनिया गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. प्रमोद सावंत ने आगे कहा कि कांग्रेस को ऐसे उच्च संवैधानिक पदों का सम्मान करना चाहिए ताकि लोकतंत्र और संविधान की गरिमा बनी रहे.

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांसद पप्पू यादव की ओर से राष्ट्रपति पर ‘लव लेटर’ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जैसे लोग लोकतंत्र की मूल बातें नहीं समझते. सावंत ने ये भी कहा कि संविधान का सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य है और पप्पू यादव को अपने बयानों में इसका ख्याल रखना चाहिए. उनका मानना था कि संविधान की न केवल रक्षा करनी चाहिए बल्कि इसका सम्मान भी बेहद जरूरी है.

प्रमोद सावंत ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की

शनिवार (1 फरवरी) को पेश होने वाले बजट पर प्रमोद सावंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहा. उन्होंने कहा कि इस बार का बजट ‘विकसित भारत 2047’ की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा. सीएम ने कहा कि ये बजट विशेष रूप से मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के लिए राहत देने वाला होगा. साथ ही पीएम मोदी के चार स्तंभ युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान शक्ति और गरीब कल्याण के लिए ये बजट काफी अहम रहेगा.

दिल्ली चुनाव पर सीएम की उम्मीदें

दिल्ली चुनाव पर सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि दिल्ली के लोग अब सच और झूठ की पहचान कर चुके हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ‘डबल इंजन’ सरकार बनाएगी. उनका मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में जो विकास हुआ है वही दिल्ली में भी दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग अब पीएम मोदी की योजनाओं के पक्ष में हैं और इस बार भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

महाकुंभ पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा? 

महाकुंभ के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि सनातन संस्कृति का प्रतीक महाकुंभ में हुई दुर्घटना से वे दुखी हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि इस आयोजन को अच्छे से संपन्न किया गया और ये बहुत महत्वपूर्ण था. उन्होंने लोगों से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रोत्साहित किया और इस महान धार्मिक आयोजन की अहमियत को बताया.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *