Praful Patel reaction on CBI closes corruption case against NCP leader in ABP Shikhar Sammelan
ABP Shikhar Sammelan 2024: कथित एविएशन स्कैम में अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से बड़ी राहत मिली है. उनके खिलाफ चल रहे कथित केस में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. इसको लेकर विपक्षी पार्टियों की तरफ से हो रही आलोचनाओं पर प्रफुल्ल पटेल ने खुद जवाब दिया है.
पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा कि इस केस में सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर में मेरा नाम नहीं था.
‘वॉशिंग मशीन है तो…’
उन्होंने एबीपी न्यूज़ के सवाल पर कहा, ”मेरा नाम था क्या उसमें? मैं जिस दौर में मंत्रालय का प्रमुख था, उस वक्त कुछ कम या ज्यादा हुई तो क्या उसमें उस संस्था का प्रमुख ही उसमें शामिल है, ऐसा सोचना ही बुनियादी तौर पर गलत है.”
WATCH | ED और CBI को लेकर क्या बोले प्रफुल्ल पटेल ?… सुनिए
शिखर सम्मलेन में प्रफुल्ल पटेल @praful_patel से EXCLUSIVE बातचीत
यहां देखें, abp शिखर सम्मेलन LIVE – https://t.co/LiacNVBrYj @Sheerin_sherry#ABPShikharSammelan #PrafulPatel #LokSabhaElections #Elections2024 #BJP… pic.twitter.com/SJMyhU3FmE
— ABP News (@ABPNews) March 29, 2024
प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, ”सीबीआई की जो एफआईआर है, उसमें देखिए तो कि उसमें क्या मेरा नाम है. एफआईआर में नाम ही नहीं है मेरा. किसी को लगता है कि वॉशिंग मशीन है तो कोई बात नहीं है. मैं सफेद कपड़े पहनकर भी आया हूं.”
शरद पवार ने क्या कहा?
दरअसल, सीबीआई की तरफ से केस बंद किए जाने के दावों को लेकर एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने बीजेपी को आज ही निशाने पर लिया. पवार और प्रफुल्ल पटेल लंबे समय तक एक दूसरे के बेहद करीब रहे हैं.
शरद पवार ने शुक्रवार (29 मार्च) कहा, ”उन्हें क्लीनचिट मिलेगी ही. एक समय था कि जब प्रफुल्ल पटेल हमारे साथ थे, तब हम उनको लेकर चिंतित थे, लेकिन अब एक नया रास्ता निकाला है. हमारे यहां एक चर्चा शुरू है कि जेल जाने से बेहतर है कि बीजेपी में चले जाएं.”