Fashion

Praful patel expressed happiness after Vadhavan Port project gets approval by Modi Cabinet


Maharashtra News: केंद्रीय कैबिनेट ने महाराष्ट्र के वधावन में ऑल-वेदर ग्रीनफील्ड डीपड्राफ्ट पोर्ट (Vadhavan Port Project) के विकास को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना में 76 हजार करोड़ से अधिक का खर्च आएगा. इस संबंध में एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “भारत की आधारभूत संरचना नई ऊंचाइयों को छू रहा है.”

प्रफुल्ल पटेल ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”महाराष्ट्र के पालघर जिल के धनाउ के लिए उल्लेखनीय पल जिसे 76,220 करोड़ रुपये के वधावन बंदरगाह परियोजना को मंजूरी मिल गई है. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की आधारभूत संरचना नई ऊंचाइयों को छू रहा है.”

298 मिलियन मीट्रिक टन प्रोडक्ट स्टोर करने की होगी क्षमता
उधर, केंद्र सरकार की ओऱ से जारी बयान में बताया गया है कि परियोजना में कुल खर्च 76,220 करोड़ रुपये आएगी. जिसमें भूमि अधिग्रहण का खर्च भी शामिल है. इसमें वार्षिक रूप से 298 मिलियन मीट्रिक टन प्रोडक्ट को स्टोर करने की क्षमता होगी. बताया जा रहा है कि यह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख रोजगार पैदा करेगा.

पोर्ट में होंगे चार बर्थ
इसमें करीब 23.2 मिलियन टीईयू कंटेनरल हैंडलिंग की क्षमता होगी. हालांकि पहले चरण में यहां 15 मिलियन टीईयू कंटेनर हैंडलिग की क्षमता होगी. दूसरे चरण में यह 23.2 मिलियन टीईयू कंटेनर संभालेगा. इसके अलावा चार बहुदउद्देशी बर्थ होंगे. इनमें तटीय बर्थ, लिक्विड कार्गो बर्थ, रो-रो बर्थ और एक तटरक्षक बर्थ शामिल होगा.

10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
बता दें कि इस पोर्ट में नौ कंटेनर टर्मिनल होंगे. इनमें से प्रत्येक कंटेनर टर्मिनल की लंबाई 1,000 मीटर होगी. इस परियोजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि यह पोर्ट आर्थिक गतिविधि को बढ़ाएगा जिससे 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी योगदान देगा.  

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा चुनी गईं निर्विरोध राज्यसभा सदस्य, बारामती से मिली थी हार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *