Sports

Posters Show Akhilesh Yadav As Future PM , BJP Mock Opposition Parties – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले लगे पोस्‍टर, बीजेपी ने कसा तंज


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' बताने वाले लगे पोस्‍टर, बीजेपी ने कसा तंज

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है.

देहरादून:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को “भावी प्रधानमंत्री” बताने वाले वाले कई पोस्टर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ में पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाए गए. अखिलेश यादव ने इन पोस्‍टरों पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है. अखिलेश यादव ने कहा, “कोई भी किसी का भी पोस्टर लगा सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बन सकता है. सिर्फ पोस्टर लगाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है.” अखिलेश यादव के पोस्‍टरों को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. 

यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के मिशन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “अगर किसी समर्थक ने पोस्टर लगाया है, तो वह वही व्यक्त कर रहा है जो वह चाहता है. समाजवादियों का लक्ष्य भाजपा को रोकना है.”

हालांकि भाजपा महासचिव तरुण चुग ने इसे लेकर इंडिया गठबंधन बनाने वाले राजनीतिक दलों पर तंज कसा और कहा कि विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री पद के लिए पहले से ही 18 दावेदार हैं और अखिलेश यादव 19वें उम्मीदवार बन गए हैं. 

अब पीएम के 19वें दावेदार आ गए हैं : चुग 

चुग ने कहा, “इंडिया गठबंधन में पहले से ही 18 लोग पीएम बनने के इच्छुक हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पीएम बनना चाहती हैं. नीतीश कुमार, केसीआर और स्टालिन भी पीएम बनना चाहते हैं. हर कोई, चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों या फिर लालू यादव के परिवार के सदस्‍य या फिर अखिलेश यादव, हर कोई पीएम बनना चाहता है. अब 19वें पीएम पद के दावेदार आ गए हैं. उन्हें आने दीजिए लेकिन ये सभी देश में पंगु सरकार लाना चाहते हैं.” 

पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं : पूनावाला 

साथ ही भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन के पास लोगों की सेवा करने की कोई नीति या इरादा नहीं है, बल्कि केवल सत्ता की इच्छा है. पूनावाला ने कहा कि विपक्षी गुट कई मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ने में व्यस्त है और उनके दृष्टिकोण में स्पष्टता का अभाव है. उन्‍होंने कहा, “INDI गठबंधन एक अनोखा गठबंधन है, देश के लिए इसका कोई मिशन और विजन नहीं है. यहां केवल भ्रम, विरोधाभास और महत्वाकांक्षा की प्यास है. पहले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर लड़ रही थीं. अब वे पीएम पद को लेकर लड़ रही हैं, हालांकि पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है.” 

पोस्‍टर लगाना कोई मुद्दा नहीं : तेजस्‍वी 

इस बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पोस्टर लगाना कोई मुद्दा नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा, “यह कोई मुद्दा नहीं है. लोग पोस्टर लगाते रहते हैं. कभी-कभी वे मुझे ‘कृष्ण’ या अर्जुन’ के रूप में चित्रित करते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है.”

ये भी पढ़ें :

* कांग्रेस बताए कि वह सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं : अखिलेश यादव

* कांग्रेस इस तरह व्यवहार करेगी तो उसके साथ कौन खड़ा होगा : अखिलेश यादव

* “अगर हम कन्फ्यूजन के साथ BJP से लड़ेंगे, तो..”: INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *