Postal department started drone service by Pilot Project In Arunachal ANN
Pilot Project In Arunachal: पोस्टमैन को पार्सल पहुंचाते तो आपने देखा ही होगा पर अब ड्रोन से भी पार्सल डिलीवर किया जाएगा. फास्ट कुरिअर और पार्सल सर्विसों के बीच सर्विस और पहचान बनाए रखने के लिए पोस्टल डिपार्टमेंट ने नॉर्थ ईस्ट के अरुणाचल प्रदेश में ड्रोन सर्विस शुरू करने की अनूठी पहल की है.
दरअसल, अरुणाचल प्रदेश में पोस्टल विभाग ने नार्थ ईस्ट में पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की है. ऐसा बताया जा रहा है कि पार्सलों और चिट्ठियों को पहुंचाने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. फिलहाल पोस्टल डिपार्टमेंट कुछ प्राइवेट ड्रोन कंपनियों के सहारे इस ड्रोन मेल सर्विस को शुरू करने जा रही है.
अरुणाचल के पहाड़ों से उड़ते 22 मिनट में पहुंची चिट्ठी
प्रूफ ऑफ़ कॉन्सेप्ट के तौर पर पोस्टल डिपार्टमेंट में अरुणाचल प्रदेश के नमसाई जिले के चौखम पोस्ट ऑफिस से एक चिट्ठी के साथ ड्रोन को 45 किमी दूर लोहित ज़िले के वॉरको ब्रांच पोस्ट ऑफिस भेजा. वहां सड़क मार्ग से जाने पर ये चिट्ठी ढाई घंटे में पहुंचती थी, वहां ड्रोन से ये 22 मिनट में ही पहुंच गई.
ड्रोन कंपनियों की मदद से चलेगी ड्रोन मेल सर्विस
फ़िलहाल पोस्टल डिपार्टमेंट ने प्राइवेट ड्रोन सर्विस वाली संस्था से समझौता किया है. अरुणाचल प्रदेश में पोस्टल डिपार्टमेंट के पार्सलों और चिट्ठियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ये ड्रोन संस्था ही ज़िम्मेदार होगी. निर्धारित दिनों में ये प्रयोग सफल होने पर पोस्टल डिपार्टमेंट देश के अन्य पहाड़ी इलाकों में इस सेवा को शुरू करेगा.
कस्टमर कर सकेंगे पार्सल की रियल टाइम ट्रैकिंग
पोस्टल डिपार्टमेंट के अनुसार, ड्रोन सर्विस सुचारू रूप से शुरू हो जाने पर ग्राहकों को भेजे गए पार्सल की रियल टाईम ट्रैकिंग सुविधा भी दी जाएगी, जिससे उनका इस सर्विस पर भरोसा भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: दीपोत्सव के दौरान रामनगरी में ड्रोन शो कराएगी योगी सरकार, दिखेगा भव्य नजारा