Post 4600 For Talathi But Applications Are More Than 10 Lakh, MBA, Engineer And PhD Also Included
Maharashtra News: महाराष्ट्र में ‘तलाठी’ (Talathi Exams) के 4,600 पदों के लिए 10 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें एमबीए, इंजीनियर और पीएचडी धारक भी शामिल हैं. इस बात की जानकारी भू-लेखा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार (9 जुलाई) को दी. बता दें कि, तलाठी, राजस्व विभाग (Revenue Department) का एक अधिकारी होता है जिसका काम भूमि राजस्व (land revenue) की मांग और संग्रह का रिकॉर्ड रखना, सरकार द्वारा निर्धारित अन्य ग्राम प्रपत्रों से संबंधित गांव के खातों को बनाए रखना और फसलों व सीमा चिह्नों का निरीक्षण करना तथा कृषि आंकड़े तैयार करना होता है.
4,600 रिक्तियों के लिए 10.53 लाख आवेदन
तलाठी ‘सी’ श्रेणी कर्मचारी हैं, जिन्हें 25,500 रुपये से 81,100 रुपये के वेतनमान में मासिक वेतन मिलता है. राज्य परीक्षाओं के समन्वयक एवं भू लेखा विभाग के अतिरिक्त निदेशक आनंद रायते ने कहा कि तलाठी की 4,600 रिक्तियों के लिए 10.53 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘परीक्षा 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच तीन पारियों में राज्यभर के जिलों के विभिन्न केंद्रों पर होगी.’ कोई भी ग्रेजुएट नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है.
इंजीनियर, एमबीए व डॉक्टर सभी ने किया आवेदन
आनंद रायते ने कहा कि इंजीनियर (Engineer), एमबीए और पीएचडी धारकों के अलावा बीएएमएस और बीएचएमएस जैसे डॉक्टरों की डिग्री वाले उम्मीदवारों से भी आवेदन प्राप्त हुए हैं. सरकारी अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा दिन में तीन 2-घंटे के स्लॉट में आयोजित की जाएगी, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक, और शाम 4.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक.
कब होंगे एग्जाम?
पहला फेज 17 अगस्त, 18 अगस्त, 19 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त और 22 अगस्त को पूरा होगा. दूसरा फेज 26 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा. वहीं तीसरा फेज 4 सितंबर से 14 सितंबर के बीच पूरा होगा. परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 2, 3, 7, 9, 11, 12 और 13 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें: Flying Kiss Row: राहुल गांधी पर रामदास अठावले बोले- ‘फ्लाइंग किस तो दिया ही साथ ही मणिपुर में…’