politics heat up after DK Shivakumar said constitution will change BJP slams Congress 4 percent reservation to muslims
DK Shivakumar: कर्नाटक में मुसलमानों को ठेकों में चार फीसदी आरक्षण का विवाद लगातार जारी है. इस बीच कर्नाटक की डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान, डिप्टी सीएम डीके शिवाकुमार से मुस्लिम आरक्षण और भाजपा की ओर से इस मुद्दे को अदालत तक ले जाने को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर संविधान को बदला जा सकता है. उनके इस बयान के बाद भाजपा आक्रामक हो गई है.
क्या था शिवकुमार का बयान
डीके शिव कुमार ने कहा, “देखते हैं कि क्या हो सकता है. मुझे पता है कि कर्नाटक सरकार ने जो शुरू किया है, इसको लेकर सब कोर्ट जरूर जाएंगे. अब कोर्ट का जो भी फैसला आएगा उसका इंतजार करते हैं. हमें बेहतर दिनों का इंतजार करना होगा. उन्होंने कहा कि अभी कई बदलाव करने हैं. संविधान बदल रहा है, ऐसे भी फैसले हैं जो संविधान बदल देते हैं.”
भाजपा नेताओं ने लगाए आरोप
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के इस बयान के बाद कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस संविधान में बदलाव करके मुसलमानों को आरक्षण देना चाह रही है. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि संविधान पर डीके शिवकुमार का बयान कांग्रेस पार्टी की असली मानसिकता को उजागर करता है. मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए राहुल गांधी, बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं और संविधान बदलकर देश को तोड़ना चाहते हैं.
संविधान पर डीके शिवकुमार का बयान कांग्रेस पार्टी की असली मानसिकता को उजागर करता है।
मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए राहुल गांधी, बाबा साहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं और संविधान बदलकर देश को तोड़ना चाहते हैं। pic.twitter.com/XejnWYa8nB
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 24, 2025
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को घेरा
इतना ही नहीं शहजाद पूनावाला ने भी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस संविधान बदलने की कोशिश कर रही है. यह अंबेडकर विरोधी और आरक्षण विरोधी हैं”.
यह भी पढ़ें- नमक, पेशावरी चप्पल और लाहौरी कुर्ते; पाकिस्तान से क्या क्या खरीदता है भारत? ये रही पूरी लिस्ट