Political Analyst Prashant Kishor said if INDIA Alliance Defeat BJP in upcoming Assembly elections Modi government will fall
Prashant Kishor: मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किशोर ने विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार को गिराने का आईडिया दे दिया है. राजनीतिक विश्लेषक ने विपक्ष को सुझाव दिया है कि केंद्र में मोदी की सरकार किस तरह से मुश्किल में आ सकती है.
दरअसल, एक इंटरव्यू में प्रशांत किशोर बताया कि विपक्ष को आगामी चुनाव में क्या करना चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा, ”इंडिया गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी को हरा देता है तो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार दिक्कत में आ सकती है. अगर विपक्ष ने इन बातों पर अमल कर लिया तो मोदी सरकार को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.”
प्रशांत किशोर ने दी विपक्ष को सलाह
राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने कहा, ”अगर इंडिया गठबंधन ने हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हरा दिया तो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार गिर सकती है.” उन्होंने ये बयान ऐसे समय में दिया है. जब प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया था.
प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी हुई फेल
प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. हालांकि, 4 जून (मंगलवार) को जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि जिस बीजेपी गठबंधन को 300 से 400 के बीच सीटें जीतने का दावा किया गया था. बीजेपी इस चुनाव में महज 240 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई, जबकि NDA गठबंधन को 293 सीटों पर जीत मिल पाई.
पीएम मोदी ने 9 जून को ली थी शपथ
बता दें कि बीजेपी ने केंद्र में तीसरी बार सरकार बना ली है. नरेंद्र मोदी ने 9 जून (रविवार) को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. मोदी सरकार बनाने में सबसे अहम भूमिका टीडीपी और जेडीयू ने निभाई है. टीडीपी ने 16 सीटें जीती है, जबकि नीतीश कुमार की JDU के खाते में 12 सीटें आई है, इसके कारण ही बीजेपी गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाया है.
यह भी पढ़ें- RSS on BJP: 24 के रण में क्यों मझदार में फंसी बीजेपी की नैय्या? RSS ने गिना दीं हार की वजहें