Political Analyst Prashant Kishor made Predictions Regarding Situation of Congress in Bihar amid Lok Sabha Elections 2024
Prashant Kishor on Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस कहीं नहीं दिखाई दे रही है.
दरअसल, प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ”मैं बिहार में एक पदयात्रा निकाल रहा हूं, लेकिन अब तक कांग्रेस मुझे कहीं भी दिखाई नहीं दी है. मैं पिछले 17 महीने से पदयात्रा निकाल रहा हूं. न तो मुझे कांग्रेस का झंडा दिखा और न ही कोई कार्यकर्ता दिखाई दिया है.”
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर कसा तंज
प्रशांत किशोर ने कहा, ”कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है लेकिन अगर कोई मेहनत कर रहा है तो ये अच्छी बात है. बिहार में RJD की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह के कंधों पर है. अब ये पद उन्हें क्यों मिला है, ये तो वहीं बता सकते हैं. कांग्रेस वाले बता सकते हैं कि वो बिहार में क्या करना चाहती है.”
BJP को लेकर प्रशांत किशोर का दावा
इससे पहले प्रशांत किशोर ने देश में बीजेपी की स्थिति को लेकर बड़ा दावा किया था. राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि बीजेपी 370 पर नहीं पहुंच रही है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, बीजेपी 270 से नीचे नहीं जा रही है.
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार (26, मई) को बिहार में एक चुनाव सभा को संबोधित किया था. बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन है, जिसमें कुछ क्षेत्रीय दल भी शामिल है. बिहार में कांग्रेस नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बिहार में सातवें चरण में कुछ सीटों पर मतदान होना बाकी है.
यह भी पढ़ें- Adani Group Remarks: पीएम मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर, अडाणी समूह पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर की ये मांग