Police Station Incharge Was Seen Sitting At Women Help Desk Wearing A Vest And Towel In Kanpur ANN
UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस कुछ न कुछ ऐसे कारनामे कर देती है, जिससे वो सुर्खियों में आती ही है बल्कि विभाग की फजीहत भी करा देती है. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कानपुर कमिश्नरेट के एक थानेदार की ऐसी फोटो वायरल हुई जिसने फिर एक बार पुलिस की साख पर बट्टा लगा दिया. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में रेउना थानाध्यक्ष थाने में बनी महिला हेल्प डेस्क में बनियान और गमछा पहन कर बैठे हुए हैं.
हैरत की बात यह है कि उनके बगल में एक महिला आरक्षी भी बैठी हुई दिखाई दे रही है. फिलहाल उनकी यह फोटो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को सौंपी गई है.
थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर
दरअसल श्रवण कुमार को कानपुर कमिश्नरेट के नए थाना रेउना के पहले थाना अध्यक्ष बनाया गया था. इस बीच शुक्रवार को उनकी फोटो वायरल होने लगी है. जिस पर अब उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया. इस वायरल फोटो के बारे में उनका कहना है कि रेउना थाना नया बना है. इसलिए यहां अभी थाने की सारी व्यवस्थाएं नहीं हैं. उन्हें थाने में ही एक कमरा उनके रहने सोने के लिए दिया गया है.
उन्होंने बताया कि वह 17 नवंबर की सुबह उठकर नहाने के लिए जा रहे थे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक सिपाही बाथरूम में नहाने के लिए चला गया है. इसलिए वह वहीं पास ही बने महिला हेल्प डेस्क की पड़ी कुर्सी में बैठकर इंतजार कर रहे थे.
मामले में जांच कर होगी कार्यवाही
थानेदार पर कार्यवाही के बाद घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला को मामले की जांच सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया उन पर कार्यवाही की गई है. मामले में जांच की जायेगी. थाना अभी नया बना है, वहां संसाधनों की कमी भी है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने मांगा केशव प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, खुद बताई ये वजह