Fashion

Police attacked by relatives of accused in Aligarh policemen injured 2 women arrested ANN


Aligarh News: उत्तर प्रदेश में जहां एक और जीरो टॉलरेंस की बात कही जा रही है, वहीं दूसरी ओर आरोपियों के यहां पुलिस के द्वारा पहुंचते ही पुलिस की पिटाई की जा रही है. जिससे जीरो टॉलरेंस की धज्जियां साफ-साफ उड़ती नजर आ रही है. जिसको लेकर तमाम सवाल मौजूदा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उठते हुए नजर आ रहे हैं.

दअरसल अलीगढ़ जिले के थाना खैर के अंतर्गत आने वाले गांव रघुनाथपुर में पुलिस को एक अपराधी की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलता ही थाना खैर पुलिस  व्यक्ति को पकड़ने के लिए गांव पहुंची. जब पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति के घर पर पहुंची, तो वहां पहले से ही कई परिजन मौजूद थे. जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे. 

मामले में पुलिस ने 2 युवती को हिरासत में लिया
जैसे ही पुलिस ने अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया, वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस का कहना है कि विरोध धीरे-धीरे हिंसक हो गया, और परिवार के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया और जमकर मारपीट शुरू कर दी. जिसमे पुलिसकर्मी को काफी चोटें आईं हैं.

घटना की सूचना थाने पर पहुंचते ही अन्य पुलिसफोर्स को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने मौके पर ही हालात को भांपते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कठोर कदम उठाए. इस दौरान, पुलिस ने हमलावरों में से एक महिला और एक लड़की को हिरासत में ले लिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी ने क्या बोला? 
क्षेत्राधिकारी खैर अरुण कुमार सिंह ने बताया, “यह घटना थाना खैर, जनपद अलीगढ़ से संबंधित है. हमें सूचना मिली थी कि एक अपराधी गांव रघुनाथपुर के एक घर में छिपा हुआ है. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम तुरंत दबिश देने के लिए मौके पर पहुंची. जैसे ही हमारी टीम संदिग्ध के घर में दाखिल हुई, वहां मौजूद परिजनों ने हमारे अधिकारियों के साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि हाथापाई भी की.” 

इस घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए हमने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, और इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने की मांग पर इमरान मसूद की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *