Fashion

Poet Munawwar Rana Dies Of Cardiac Arrest


Munawwar Rana Passed Away: ‘जब तक है डोर हाथ में तब तक का खेल है, देखी तो होंगी तुम ने पतंगें कटी हुई.’ अपनी ही लिखी ये पंक्तियां हमें सुनाने के लिए मशहूर शायर मुनव्वर राणा अब हमारे बीच नहीं हैं. वह अब हमारी यादों में हैं. रविवार रात उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI Lucknow) में उनका इंतकाल हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार थे. दीगर है कि मुनव्वर राणा ने मां और देश के बंटवारे पर जो ‘मुजाहिरनामा’ लिखा वह आज भी लोगों की जुबान पर है.

26 नवंबर 1952 को रायबरेली में जन्में मुनव्वर राणा को साल 2014 में साहित्य अकादमी से सम्मान किया गया था. उन्हें कविता ‘शाहदाबा’ के लिए  साहित्य अकादमी मिला था. साल 2012 में उन्हें उर्दू साहित्य में उनकी सेवाओं के लिए शहीद शोध संस्थान द्वारा माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया था. राणा 71 वर्ष के थे.

क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित थे शायर मुनव्वर राणा
मुनव्वर राणा क्रोनिक किडनी डिजीज से पीड़ित थे.लखनऊ के SGPGI में इलाज चल रहा था. मुनव्वर राणा काफी दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

अपने जीवन का बड़ा वक्त पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिताने वाले राणा अपनी काव्यात्मक शैली में हिन्दी और अवधी का प्रयोग ज्यादा करते रहे.

सुर्खियों में आए मुनव्वर 
मुनव्वर राणा कई मौकों पर चर्चा और सुर्खियों का हिस्सा बने. साल 2015 में यूपी स्थित नोएडा के दादरी में अखलाक की मॉब लिंचिंग में हत्या के बाद उन्होंने अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था. वहीं साल 2014 मई में तत्कालीन सपा सरकार ने राणा को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. हालांकि उन्होंने अकादमी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था.

Ayodhya News: कांग्रेस के इनकार के बीच कल अजय राय कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे अयोध्या, ‘सबके राम’ का दिया नारा

अखिलेश यादव ने जताया शोक
मुनव्वर राणा के इंतकाल पर सपा नेता अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-

तो अब इस गांव से 
रिश्ता हमारा खत्म होता है
फिर आंखें खोल ली जाएं कि 
सपना खत्म होता है.

देश के जानेमाने शायर मुन्नवर राणा जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना.भावभीनी श्रद्धांजलि.

कल सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे राणा
राणा की बेटी सोमैया राणा ने को बताया कि उनके पिता का रविवार देर रात लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वह पिछले काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे.

उन्होंने बताया कि राणा को सोमवार को उनकी वसीयत के मुताबिक लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. सोमैया ने बताया कि उनके परिवार में उनकी मां, चार बहनें और एक भाई हैं. हिंदुस्तान के सबसे मशहूर शायरों में शुमार किए जाने वाले मुनव्वर राणा की नज्म ‘मां’ का उर्दू साहित्य जगत में एक अलग स्थान है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *