PM मुद्रा योजना ने बदली हितेन जोशी की किस्मत, सैलून से हो रही बंपर कमाई, आप भी शुरू कर सकते हैं अपना बिजनेस

नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) आज देशभर में लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण बन चुकी है. ये सिर्फ एक लोन स्कीम नहीं, बल्कि छोटे कारोबारियों के लिए एक ऐसा जरिया है जिससे वे खुद को आत्मनिर्भर बना सकें. राजकोट के रहने वाले हितेन जोशी की कहानी इसका बेहतरीन उदाहरण है. कभी पैसों की कमी के कारण परेशान रहने वाले हितेन आज एक सफल सैलून बिजनेस चला रहे हैं और इसकी बड़ी वजह है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana)से मिला सपोर्ट.
आइए जानते हैं कि PM मुद्रा योजना से कैसे बदली हितेन की किस्मत और आप भी इस योजना के जरिये कैसे अपना बिजनेस शुरू करके लाखों कमा सकते हैं.
बिजनेस बढ़ाने के लिए मिला मुद्रा योजना का साथ
साल 2023 में हितेन को अपने सैलून बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ी. उसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि योजना की खासियत जानकर उन्होंने तुरंत मुद्रा लोन के लिए अप्लाई (PM Mudra Loan Online Apply) किया. इस योजना में ब्याज दरें कम (Mudra Loan interest rate) होती हैं और प्रोसेस भी आसान होती है. बैंक से उन्हें कम ब्याज पर लोन मिला, जिससे उन्होंने अपने बिजनेस सैलून को नया लुक दिया.
हितेन का सैलून राजकोट के निर्मला कॉन्वेंट रोड पर स्थित है. उन्होंने न केवल सैलून का इंटरियर बदला, बल्कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स की सेलिंग भी शुरू की. इससे उनकी कमाई बढ़ने लगी और बिजनेस में नई जान आ गई.
दूसरी बार भी आसानी से मिला लोन, बिजनेस को मिली रफ्तार
हितेन जोशी बताते हैं कि जब उन्हें दोबारा लोन की जरूरत पड़ी तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की वजह से उन्हें फिर से बिना किसी झंझट के लोन मिल गया. आज उनका बिजनेस अच्छे लेवल पर चल रहा है और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार का धन्यवाद भी किया है.
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को की गई थी. इसका मकसद छोटे और मध्यम कारोबारियों को फाइनेंशियल मदद देना है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें. इस योजना के तहत अब 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है. पहले यह लिमिट 10 लाख रुपये थी, जिसे सरकार ने डबल कर दिया है.
अब तक कितनों को मिला लाभ?
पिछले 10 सालों में इस योजना के तहत देशभर में 52 करोड़ से ज्यादा लोन दिए जा चुके हैं, जिनकी कुल वैल्यू 33 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.
कौन ले सकता है मुद्रा लोन?
अगर आप नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या अगर आपका कोई छोटा बिजनेस पहले से चल रहा है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो यह योजना आपके लिए है.आप अपने नजदीकी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट से संपर्क करके इस योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मुद्रा योजना के फायदे क्या हैं?
- मुद्रा लोन पर ब्याज दर कम होती है.
- मुद्रा योजना के तहत लोन प्रोसेस आसान और तेज होती है.
- मुद्रा योजना लोन के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है.
- आप मुद्रा योजना के जरिये लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं.
बिजनेस शुरू करने का सुनहरा मौका
हितेन जोशी की तरह देश के करोड़ों लोग प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से फायदा उठा चुके हैं. अगर आप भी कुछ नया शुरू करना चाहते हैं या अपने छोटे कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक शानदार मौका है.
ये भी पढ़ें- Mudra Yojana के 10 साल पूरे: बिना गारंटी ₹33 लाख करोड़ का लोन, PM मोदी बोले-दुनिया में सबसे बेहतर रिकॉर्ड