News

PM Narendra Modi’s Kuwait visit ill hold talks with the Kuwaiti Crown Prince


PM Modi’s Visit To Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (21 दिसंबर) दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत जाएंगे. यह कुवैत में चार दशक से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी. भारत की ओर से आखिरी बार प्रधानमंत्री का कुवैत दौरा 43 साल पहले हुआ था. 

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में कुवैत का दौरा किया था. वहीं, तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 2009 में इस पश्चिम एशियाई देश का दौरा किया था. अपनी दो दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी कुवैत के टॉप लीडर्स के साथ बैठक करेंगे.

कुवैती क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से करेंगे बातचीत

PM मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत जा रहे हैं. अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह से मिलने के अलावा, PM मोदी कुवैती क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे. इन बैठकों में दोनों पक्षों को व्यापार, निवेश, ऊर्जा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों की समीक्षा करने का मौका मिलेगा.

भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

PM मोदी एक  एक श्रमिक शिविर का भी दौरा करेंगे. इसके अलावा वो भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. PM मोदी  गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कुवैत के शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने वाले मोदी के ‘हला मोदी’ सामुदायिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं.

‘शुरू हो सकता है नया अध्याय’

प्रधानमंत्री की यात्रा से एक दिन पहले विदेश मंत्रालय ने कहा कि मोदी की कुवैत यात्रा से भारत-कुवैत संबंधों में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है. सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “यह न केवल मौजूदा क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करेगा बल्कि भविष्य के सहयोग के लिए नए रास्ते भी खोलेगा, हमारे साझा मूल्यों को मजबूत करेगा और भविष्य के लिए अधिक मजबूत और गतिशील साझेदारी का निर्माण करेगा.”

उन्होंने कहा कि कुवैत के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते पर चर्चा चल रही है. चटर्जी ने यह भी कहा कि इस यात्रा से भारत और खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के बीच संबंधों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिसकी अध्यक्षता वर्तमान में कुवैत कर रहा है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *